कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद पहुंचे रामपुर

जिला ब्यूरो चीफ - चन्दन सक्सेना

 कैबिनेट मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद ने कहा कि रामपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी सड़के पहुंचाई जाएगी ।

     फोटो - हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे -ब्यूरो चीफ रामपुर

वह कोसी मंदिर रोड स्थित उत्सव पैलेस में सभा को संबोधित करने आए थे। सर्वप्रथम जितिन प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया भाजपा पदाधिकारियों ने बड़ी माला एवं बुके देकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया।


जितिन प्रसाद ने बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने रामपुर का इतिहास बदला है अब रामपुर का विकास कर इसको बदला जाएगा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विकास की किरणें सभी तक पहुंचे। लेकिन आपकी भी जिम्मेदारी है की 2024 में विकास के लिए अपनी सहमति की मोहर लगाये। 


कैबिनेट मंत्री ने अवगत कराया कि लोकप्रिय सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने एवं नगर विधायक आकाश सक्सेना ने सड़क एवं सेतु निर्माण हेतु प्रस्ताव दिए हैं उन कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाएगा उन्होंने कहा कि रामपुर में जितने विकास कार्य किया जा रहे हैं वह अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक प्राथमिकता पर किए जा रहे हैं मोदी जी और योगी जी का भी रामपुर की ओर विशेष ध्यान है उनके आश्वासन पर जन समुदाय ने हर्ष ध्वनी व तालिओ के साथ आभार प्रकट किया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि इतने विकास कार्य इतनी सुगमता से नहीं होते हैं जितनी प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं उन्होंने लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर एवं सुप्रीडेंडेट इंजीनियर को मंच पर बुलाकर चल रहे कार्य प्रगति के बारे में जानकारी ली एवं नवीन कार्यों के लिए शीघ्र रिपोर्ट तैयार कर आतिशीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिए साथ ही साथ यह भी चेताया कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने निर्माण कार्यों के शिलापट्ट का अनावरण किया


नगर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर में पहले व्यक्ति विशेष का विकास होता था आप जन समुदाय का रामपुर का विकास हो रहा है। एक व्यक्ति के चलने के लिए सैकड़ो करोड रुपए का सेतु निर्माण कराया गया जिसके नीचे ना कोई नदी - ना हीं कोई ट्रेन गुजर रही है। उन्होंने भी नगर के सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया। जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू ने सभा को संबोधित करते हुए। कैबिनेट मंत्री का अभिनंदन किया एवं उनका रामपुर के विकास में सहयोग करने एवं रामपुर आगमन पर उनका आभार प्रकट किया।

सभा का संचालन अशोक बिश्नोई ने किया व सभा में जिलाध्यक्ष हंसराज पप्पू, सांसद घनश्याम सिंह लोधी,कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, विधायक आकाश सक्सेना, जयपाल सिंह व्यस्त, जिला प्रभारी राजीव सिसोदिया,मोहनलाल सैनी,अभय गुप्ता, बीना भारद्वाज, शकुंतला लोधी, कुलवंत सिंह औलख, अर्चना गंगवार, मोहित सैनी, युसुफ अली मौजूद रहें।सभा के पश्चात जितिन प्रसाद ने मोहम्मद जौहर अली रोड स्थित सर्किट हाउस का निरीक्षण एवं अधिकारियों से मंत्रणा की उसके पश्चात कोसी नदी पर लालपुर/टांडा मार्ग सेतु का लोकार्पण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post