संपादक अंकित सक्सेना (एडवोकेट)
काशीपुर में हज़रत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर नवी के दीवानों ने सजधज कर अपनी अंजमानो के साथ जुलूस निकाला ।
आपको बताते चले पूरी दुनिया में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया जिसमें नगर काशीपुर में भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर हज़रत के यौमे पैदाइश पर बडी धूमधाम से नगर में जुलूस निकाला गया ।
जुलूस पर रास्ते में जगह - जगह लोगों ने फूल बरसाएं गए। फिज़ा में पैगंबर इस्लाम की शान में पत्ती पत्ती फूल फूल...... या रसूल या रसूल.... सरकार की आमद मरहबा जैसे नारों की आवाज़ गूंज रही थीं गुरुवार को हज़रत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस नगर क्षेत्र में शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन की सरपरस्ती में जुलूस ए मोहम्मदी के सदर हाजी राजा शब्बीर अहमद, नायब सदर डॉ०अब्दुल शकील, सेक्रेट्री माजिद अली खान की सदारत में मौहल्ला अली खां से शुरु होकर मौहल्ला बांसफोड़न में जुलूस को अमली जामा पहना कर महेशपुरा से स्टेशन रोड़, मेन चौराहा, मौहल्ला किला व दूसरा हिस्सा मौहल्ला विजय नगर नई बस्ती, कटोरताल , चीमा चौराहा,रामनगर रोड़ से होते हुए मेन चौराहे पर जुलूस में शामिल होकर कर्बला मैदान अली खां पर समाप्त हुआ।
वही अली खां पर शहरी इमाम मुफ्ती मुनाजिर साहब एवम एसएसपी अभाव सिंह , कोतवाल मनोज रतूड़ी आदि लोगों का अंजुमन फलाउल मुस्लिमीन की जानिब से अख्तर अली महागीर द्वारा फूल मालाओं से स्वागत व सम्मान किया गया। महेशपुरा रोड़ स्थिति वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदेश महासचिव उत्तराखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के ज़फ़र मुन्ना ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस में फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया । इस अवसर मौजूद लोगों में संदीप सहगल एडवोकेट,अलका पाल, अरुण चौहान, संजय चतुर्वेदी आदि समेत कई संगठनों द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया।


