जिला संवाददाता - प्रताप कुमार सिंह
मुरादाबाद के नगर मुंडा पाण्डे में आज दिनांक 28/09/2023 दिन गुरुवार को नारायण सेवा संस्थान उदयपुर व सेवा भारती मुरादाबाद के द्वारा विशाल निशुल्क दिव्यांग जांच नारायण लिम्ब (कृत्रिम अंग) के लिए वैशाखी,टाई,साईकिल एवं अन्य सहायक उपकरण जांच एवम वितरण शिविर का अयोजन महर्षि दयानन्द सरस्वती लॉ कॉलेज मुंडापांडे के प्रांगण मे किया गया।
फोटो - हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे - संवाददाता इस शिविर में दिव्यांग भाई बहनों ने भारी संख्या में भाग लिया शिविर में जॉच करके दिव्यांग भाई बहनों को कृत्रिम अंग हाथ व पैर की माप लेकर उनके कृत्रिम अंग/ऑपरेशन हेतु तिथि प्रदान की गयी । शिविर का उद्घाटन योगेन्द्र सिंह विभाग कार्यवाह विभाग मुरादाबाद ने किया।
शिविर का संचालन करते डॉ० नवदीप सिंह यादव
जिसमे ठाकुर रनवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह, रामकिशोर, सोमपाल, वीरेंद्र प्रताप (थानाध्यक्ष) मुंडापाण्डे दीपक मलिक , विक्की ठाकुर जिलाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा मुरादाबाद संघ व सेवा भारती मुरादाबाद के पदाधिकारी व नारायण सेवा संस्थान के समस्त कार्यकर्ताओ की उपस्थित में किया गया।इस शिविर में मंच का संचालन डॉक्टर नवदीप यादव ब्लाक प्रमुख मुंडापाण्डे द्वारा अयोजन किया गया शिविर में मुख्य भूमिका ठाकुर रामवीर सिंह पूर्व प्रत्याशी 29 कुंदरकी विधान सभा ने अहम भूमिका निभाई और इनके द्वारा कराये जा रहें समाज सेवा के कार्यों की लोगों ने सरहना दी और ठाकुर रामवीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि नारायण सेवा सीमित के माध्यम से मुरादाबाद जनपद में 12 कैंपों का आयोजन किया जायेंगे जिसमें दिव्यांग भाई बहन अधिक से अधिक आकर उक्त कैम्पो का लाभ उठाये जिसमें तीसरा कैम्प दिनाक़ 30/09/2023 को स्थान पंडित रामसहाय मैमोoपब्लिक स्कूल सिहरी माला (बिलारी खण्ड) ,चौथा कैंप 02/10/23 को बिहारी आदर्श कॉलेज कांठ निकट रामलीला मैदान , पांचवा कैंप 05/10/23 को सरस्वती विद्या मंदिर होलिका मंदिर ठाकुरद्वारा,छठा कैंप 07/10/23 को भोजपुर एसपी जनता इंटर कॉलेज महेशपुर खेड़ा, सातवां कैंप 15/10/23 को मुरादाबाद शहर ओम भवन संघ कार्यालय हरपाल नगर गांधीनगर मुरादाबाद में किया जाएगा। दिव्यांगो को वितरित की गई ट्राईसाईकिलशिविर में हेल्पज इंडिया की टीम द्वारा भी चिकित्सकीय परीक्षण व खून की जांच करके फ्री दवाइयां भी वितरित की जाएगी। और 800 दिव्यांगो को औपचारिकता परीक्षण किया गया। वही ट्राईसाईकिल02,वैशाखी105, व्हीलचेयर 36, दिव्यांगों को वित्तरत की गई। कृत्रिम अंग माप तौल 300 दिव्यांगों का किया गया और 200 दिव्यांगों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।