काशीपुर में बीएएमएस डॉक्टर ने अपनी पत्नी के साथ की खुदकुशी, शव के पास मिला सुसाइड नोट

ब्यूरो चीफ - शमशाद खान

 काशीपुर के कृष्णा हॉस्पिटल में तैनात डाक्टर इंद्रेश शर्मा की पत्नी लम्बे समय से कैंसर पीड़ित थी जिसके कारण डॉक्टर इंद्रेश शर्मा ने अपनी पत्नी वर्षा शर्मा के साथ खुदकुशी कर ली।


काशीपुर के कृष्णा हॉस्पिटल में तैनात एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी के साथ खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी ली। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है और शव विच्छेदन घर भेज दिया गया । ज्ञात सूचना के अनुसार काशीपुर में कृष्णा हॉस्पिटल मे तैनात डॉ. इंद्रेश शर्मा अपने परिवार के साथ काशीपुर स्थित सैनिक कालोनी में अपनी पत्नी वर्षा शर्मा और बेटे के साथ  रहे रह थे। वर्षा शर्मा कैंसर से पीड़ित थी और उनका काफी समय से इलाज भी चल रहा था। कोरोना काल में आर्थिक तंगी के चलते अपने बेटे की पढ़ाई से स्कूल भी छुड़वा दिया था।

आपको बताते चलें कि इनकी एक बेटी भी है, जिसकी विगत वर्षो पहले उन्होंने शादी कर दी थी। आज सुबह डॉ. इंद्रेश शर्मा और उनकी पत्नी वर्षा शर्मा के शव संदिग्ध अवस्था में कमरे में मिला। घर में उनका बेटा जब सुबह काफी देर तक उसके माता-पिता नहीं उठे तो उसने कमरे में जाकर देखा। बंद कमरे में पहुंचते ही बेटे के होश उड़ गए। माता पिता मृत अवस्था में मिले । इसके बाद बेटे ने पड़ोसियों को रोते हुए इस बात की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर अपने दल बल के साथ पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर सिरिंज और सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में डॉक्टर ने अपनी स्वेच्छा से सुसाइड करने की बात लिखी है। साथ ही लिखा है कि किसी को भी इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं होगा। काशीपुर में डॉक्टर की मौत सुनकर शोक जताया गया I

Post a Comment

Previous Post Next Post