दहेज़ में नहीं मिली कार तो ससुरालियों को विवाहिता घर से मार निकाला

 बरेली ज़िला रिपोर्टर - अनिकेत सिंह

बरेली। दहेज में कार नहीं मिली तो शादी के पांच माह बाद ही रिश्तों में दरार आ गई। ससुरालियों ने विवाहिता की पिटाई की। पति ने निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे डाली। सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट कर ली है।


मढ़ीनाथ निवासी महिला की शादी विगत दिन पूर्व अप्रैल माह में शांति विहार निवासी प्रभाशंकर से हुई थी। आरोप है कि प्रभाशंकर, सास देवकी, देवर हेमंत दहेज में पांच लाख रुपये और कार मांगने लगे। पिछले महीने लखनऊ से ननद आईं तो सभी ने मिलकर विवाहिता को धक्का दे दिया। इससे उसका गर्भपात हो गया। महिला ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने समझौता करा दिया। जिससे विवाहिता के पति प्रभाशंकर ने घर से अलग कमरा लेकर रहने लगा लेकिन वह उसे वहां भी उसके साथ मारता- पीटता था और उसके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देता रहता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post