नगर फरीदपुर में गणेश महोत्सव पर बड़ी धूम धाम से शोभायात्रा निकाली गई

रिर्पोट - ज़िला ब्यूरो चीफ - शैलेश सिंह



फोटो - हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे

बरेली। नगर में श्री गणेश सेवा मंच अग्रवाल सभा फरीदपुर द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव में लगातार प्रतिदिन सुबह को गणेश पूजन,आरती, एवं शाम को भजन कीर्तन,10 वर्ष की आयु के बच्चों को कृष्णा - राधा के स्वरूप में कार्यक्रम व विभिन्न कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन संध्या प्रतिदिन आयोजन गणेश महोत्सव पर किया गया जिसमे महिलाओं ने भी बड़ चढ़ कर भाग लिया और आज सोमवार को नगर में गणेश विसर्जन के साथ शोभायात्रा अग्रवाल सभा साहूकारा से सत्संग भवन तक  श्री गणेश सेवा मंच के पदाधिकारीयो व सदस्यों ने बडी धूम धाम से निकाली गई ।

आवश्यकता है डिस्ट्रीब्यूटर एवं डीलरशिप के लिए संपर्क करें। 9456760272



Post a Comment

Previous Post Next Post