बरेली जिला संवाददाता - अनिकेत सिंह
बरेली मंगलवार सुबह जीआरपी को जंक्शन के रेल यार्ड में ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना मिली। जीआरपी ने मौके पर पहुंच गई। जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई। आपको बताते चले बरेली जंक्शन के रेल यार्ड में युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि घर में कहासुनी के बाद सोमवार रात करीब एक बजे वह घर से निकला था। इसके बाद मंगलवार सुबह उनकी मौत की सूचना मिली।
किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला सीताराम कूंचा निवासी 38 वर्षीय प्रवीण रस्तोगी सोमवार को घर में कहासुनी होने के बाद रात करीब एक बजे घर से चले गए थे। वह कुछ दिन से परेशान थे। उनके घर से जाने के बाद परिवार वालों ने तलाश किया। दोस्तों और नाते रिश्तेदारों के यहां भी पता किया, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
*आधार कार्ड से हुई पहचान*
मंगलवार सुबह जीआरपी को जंक्शन के रेल यार्ड में ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना मिली। जीआरपी ने मौके पर पहुंच गई। जेब से मिले मोबाइल नंबरों और आधार कार्ड के जरिये परिवार वालों को सूचना दी गई तो प्रवीण रस्तोगी के परिवार के लोग भी आ गए।
प्रवीण की बहन की ससुराल आंवला में है। उनके भांजे पारस ने बताया कि परिवार के लोग पूरी रात तलाश करते रहे। सुबह जीआरपी से पता लगा कि उन्होंने ट्रेन के आगे लेटकर खुदकुशी कर ली। इंस्पेक्टर जीआरपी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि प्रवीण एक कपड़े के शोरूम पर नौकरी करते थे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार वालों से भी बात की गई है।
