रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं:- राखी एक ऐसा त्यौहार है जो हर बहन के दिल के करीब होता है। रक्षा बंधन का त्यौहार हर साल बड़े उत्साह और प्रेम के साथ मनाया जाता है। भाई-बहनों के प्रति अपना प्यार जताने के लिए भाई-बहन राखी का बेसब्री से इंतजार करते हैं। राखी एक ऐसा त्योहार है जहां बहनें अपने भाई की कलाई पर उनके प्रति अपने प्यार के प्रतीक के रूप में राखी बांधती हैं। भाई भी अपनी बहनों का प्यार लौटाते हुए उन्हें आजीवन सुरक्षा और सभी परेशानियों से बचाने का वादा करते हैं। राखी को लेकर हर कोई उत्साहित है और अपने भाई या बहन के प्रति अपना प्यार दिखाने के तरीके ढूंढता है। यह त्यौहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है।
हमारे न्यूज़ चैनल व पोर्टल से जुड़ने के लिए हमारी टीम से सम्पर्क करें।
संपादक -अंकित सक्सेना(एडवोकेट- 8192864800)
सहसंपादक - आसिफ़ अंसारी (94100 72912)
यूपी स्टेट ब्यूरो चीफ - आमोद जॉन (9219188995)
उत्तराखण्ड स्टेट ब्यूरो चीफ-शमशाद खान-
- (9917170910)
बरेली ज़िला रिपोर्टर - अनिकेत सिंह(79065 03038)
बदायूं ब्यूरो चीफ - चन्दन शर्मा(97587 37554)
बदायूं ज़िला रिपोर्टर -सनी गुप्ता(6398 847 106)
आर्यांश इंटरनेशनल की तरफ से सभी देशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

