संपादक - अंकित सक्सेना &ब्यूरो चीफ - शैलेश सिंह राठौर & जिला संवाददाता-अनिकेत सिंह
अंतिम शव यात्रा -हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे
नगर फरीदपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक नगर कार्यवाहक के रूप कार्य करने वाले प्रतिष्ठित व समाजसेवी प्रभजीत सिंह मृदुवाणी ने बरेली के निजी अस्पताल में ह्रदय गति रुकने के कारण रविवार को निधन हो गया। जिनका आज दोपहर अंतिम संस्कार मोहल्ला बक्सरिया में श्मशान भूमि में अन्तिम संस्कार किया गया जिसमे आंवला लोकसभा के सांसद धर्मेंद्र कश्यप, फरीदपुर विधायक डॉ० श्याम बिहारी लाल,एमएलसी कु०महाराज सिंह ,राजीव अग्रवाल,अनु शुक्ला,अनुज पांडे,डॉक्टर महेश चौधरी, सुधीर भाई जी कई स्कूलों के प्रिंसिपल संतोष शर्मा जी, ओमवीर गुर्जर ,गुरप्रीत सिंह ,सुशील अग्रवाल,महावीर जायसवाल ,धर्मेश जी, अमर अग्रवाल ,राजेश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन हरिओम गुप्ता आदि लोग नगर के वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार, आलाधिकारी व सैकड़ो नगर से लेकर ग्रामीणवासी अंतिम शव यात्रा में शामिल हुए।
विज्ञापन
