सहालग से पहले बाजार ने किया शृंगार, 23 नंबर से गूंजेगी शहनाई, शहर में होंगी दो हजार शादियां

 ब्यूरो चीफ -शैलेश सिंह राठौर & जिला संवाददाता - अनिकेत सिंह

बरेली नवंबर-दिसंबर में विवाह के महज 10 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। इस वजह से बरेली के सभी मैरिज व बैंक्वेट हॉल की एडवांस बुकिंग हैं। लोगों ने विवाह के लिए खरीदारी भी शुरू कर दी है। 

ज्वैलर्स शॉप पर महिलाएं देखती आभूषण

नवरात्र और विजयदशमी के बाद अब बाजार को देवोत्थान एकादशी का इंतजार है। इससे पहले ही बाजार सजकर तैयार है। नवंबर-दिसंबर में विवाह के महज 10 शुभ मुहूर्त होने की वजह से बरेली के सभी मैरिज व बैंक्वेट हॉल की एडवांस बुकिंग हैं। ऐसे में हाल-फिलहाल में जिनके रिश्ते तय हुए है, वे लोग बैंक्वेट हॉल संचालकों के चक्कर काटने को विवश हैं।

कारोबारियों के मुताबिक ज्यादातर परिवारों ने नवरात्र से ही विवाह के लिए गहने, कपड़े आदि की खरीदारी शुरू कर दी है। ज्यादातर हल्की ज्वेलरी की बिक्री हुई। अब करवाचौथ और धनतेरस पर भी बाजार चमक बिखेरेगा। सहालग सीजन करीब माहभर बाद है। ऐसे में सर्दियों के कलेक्शन का स्टॉक मंगाया जा रहा है।

दो हजार शादियां होने का अनुमान

बैंक्वेट हॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोपेश अग्रवाल के मुताबिक शहर के डेढ़ सौ मैरिज, बैंक्वेट हॉल की एडवांस बुकिंग है। 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के बाद वैवाहिक आयोजन होंगे। ऐसे में अनुमानित करीब दो हजार विवाह शहरी क्षेत्र में होंगे। देहात क्षेत्रों में टेंट लगाकर या किसी सार्वजनिक भवन में भी वैवाहिक आयोजन होंगे। इसके चलते टेंट कारोबारियों की भी बुकिंग चल रही है।

इलेक्टॉनिक बाजार में खूब बिके डीजे

वैवाहिक आयोजनों में डीजे, बैंड की मांग खूब होती है। ऐसे में नवरात्र से ही डीजे की बिक्री शुरू हो गई है। वहीं, जिन बैंड बाजा वालों के पुराने स्पीकर खराब हो गए थे, उन्हें भी दुरुस्त कराने के लिए पुराना रोडवेज स्थित बाजार में कतार लग रही है। मैकेनिक रवि के मुताबिक डीजे में हाई बास की मांग हो रही है। नया स्पीकर महंगा होने से पुराने में ही हाई बास के उपकरण लगा रहे हैं।


वर-वधू के शृंगार के लिए भी बाजार तैयार

वर-वधू और उनके परिजनों को सजाने के लिए भी बाजार में तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोहाड़ापीर के कॉस्मेटिक के थोक कारोबारी जीशान के मुताबिक सौंदर्य प्रसाधन की बिक्री बढ़ गई है। इनमें ब्रांडेड के साथ नॉन ब्रांडेड की सामानों की भी मांग है। ब्यूटी पार्लर से भी संपर्क कर एडवांस बुकिंग कराई जा रही है ताकि आखिरी वक्त पर दुल्हन को सजाने के लिए भागदौड़ न करनी पड़े।

सहालग की शुभ तिथियां

नवंबर : 23, 24, 27, 28, 29

दिसंबर : 03, 04, 07, 08, 09

हमारे न्यूज़ चैनल & पोर्टल पर से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें।

संपादक - अंकित सक्सेना (एडवोकेट) 9456760272

Post a Comment

Previous Post Next Post