यूपी स्टेट ब्यूरो चीफ - आमोद जॉन
फाइल फोटो विवेक 5 वर्ष
फरीदपुर । रविवार की रात सुबह 3 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम खल्लपुर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। बरसात के मौसम में रुक-रुक कर हो रही बारिश रात्रि में बारिश के दौरान गरीब उमेश कश्यप पुत्र धनपाल कश्यप के घर पर पड़ोसी राजवीर सिंह पुत्र राममोहन सिंह के मकान की दीवार गिर गई। जिससे उमेश अपने परिवार के साथ सोते समय उसी में दब गया जिसमें दो मासूम विवेक (5) वर्ष और प्रियंका (2) बर्ष दोनो की दबकर दर्दनाक घटना स्थल पर ही मौत हो गई। साथ ही पिता उमेश(28) बर्ष, मां सुमन (26)वर्ष बड़ा भाई गौरव (7) वर्ष तीन लोग घायल हो गए।जिसमे सुमन की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया घर जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली उप जिलाधिकारी निधि डोंडियाल क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर टीम के साथ गांव में पहुंचे और पीड़ित को हर संभव मदद देने की बात की।
ग्रामीणों के अनुसार उमेश कश्यप 5 भाई हैं जिसमें उमेश चौथे नंबर पर हैं और मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार को पालते हैं उमेश के 3 बच्चे जिसमें दो बेटे और एक बेटी थी बीती रात में अपने परिवार के साथ सो रहे थे कि रात्रि 3:00 बजे पड़ोसी राजवीर सिंह के पुराने मकान की दीवार भरभरा कर उमेश के परिवार पर गिर गई और सभी उसी में दबे रह गए पड़ोसी संदीप धमाके के साथ जागे और उन्होंने देखा कि उमेश का सारा परिवार मलबे में दब गया है संदीप के चीख-पुकार पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उमेश के परिवार को निकाला गया जिसमें उमेश के दो मासूम बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उमेश की पत्नी सुमन की हालत गंभीर बनी हुई थी ग्रामीणों ने डायल 112 और 108 को फोन कर बुलाया एंबुलेंस के पहुंचने पर सभी घायलों को फरीदपुर के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाए जहा डाक्टरों ने विवेक और प्रियंका मृत घोषित कर दिया बाकी उमेश और उनकी पत्नी को बरेली रेफर कर दिया जिसमें सुमन की हालत गंभीर बनी हुई हैं।

