काशीपुर घर से भागी नवविवाहिता प्रेमी संग गिरफ्तार

संपादक- अंकित सक्सेना एडवोकेट

 काशीपुर। निकाह के पांच दिन बाद ही ससुराल से लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार नवविवाहिता को पुलिस ने प्रेमी संग गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से लगभग 50 हजार के जेवर और नकदी बरामद की।

        काशीपुर पुलिस हिरासत में लुटेरी दुल्हन। 

मोहल्ला कटोराताल निवासी इसरार अहमद ने कोतवाली में तहरीर सौंपी थी। बताया कि उसके बेटे इकरार अहमद का निकाह 21 जून 2023 को तय्यबा उर्फ आईसा के साथ हुआ। विवाह के 5 दिन बाद ही वह करीब 9 तोले आभूषण और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी को सौंपी।

जांंच में सामने आया कि तय्यबा बिजनौर निवासी फरमान से प्रेम करती थी। मंगलवार को पुलिस टीम ने ढेला पुल काशीपुर के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। फरमान ने बताया हम दोनों के पास शादी तथा मौजमस्ती के लिए रुपये नहीं थे। तय्यबा ने बताया फरमान मुझसे वहां से भागने का दबाव बना रहा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post