संपादक - अंकित सक्सेना एडवोकेट
काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 11.82 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस सभी आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
सोमवार देर शाम कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फत्र्याल के साथ नए ढेला पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान काशीपुर की ओर से बाइकों पर आ रहे पांच युवकों को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने में युवक के पास से अलग-अलग पुड़िया में स्मैक बरामद हुई। इसमें नसीम निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी के पास से 2.48 ग्राम, सुलेमान निवासी शुक्र बाजार केलाखेड़ा के पास से 2.56 ग्राम, रेहान निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी के पास से 2.18 ग्राम, राजन निववासी चैती गांव के पास से 2.12 ग्राम और शकील निवासी मोहल्ला थाना साबिक के पास से 2.48 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करके बाइक को सीज कर दिया। पुलिस टीम में एसआई मनोहर चंद्र, हरीश प्रसाद, गिरीश पाटनी, त्रिलोक सिंह, राकेश कांडपाल आदि शामिल रहे।