स्टेट ब्यूरो चीफ - शमशाद खान
आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी
मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के अलावा जहां-जहां पर मुख्यमंत्री इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे वहां लोग उन्हें शुभकामनाएं देते नजर आए। मुख्यमंत्री ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जन्मदिन के मौके पर लोगों का इतना प्यार पाकर वे अभिभूत हैं।मुख्यमंत्री ने जन्मदिवस पर शुभकामना के लिए लोगों का जताया आभार उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने उनके जन्म दिवस पर शुभकामना प्रेषित करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश उनके जन्म दिवस पर प्रदेशवासियों ने जो आशीर्वाद दिया है, उसके लिए वे प्रदेश की जनता के आभारी है। मुख्यमंत्री के जन्म दिवस पर जन सेवा के लिए लोगों द्वारा किये गये कार्यों के लिए भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।
उत्तराखंड के अल्प संख्यक मोर्चा नगर महामंत्री आरिफ हुसैन ने बताया कल दिनाक 17/09/2023 दिन रविवार को माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के उपलक्षय मे मोहल्ला अली खां चौक पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
