सहसंपादक - आसिफ अंसारी
उर्स के मच से मुसलमान को नसीहत भरा पैगाम दिया है कहां है कि अपने बच्चों को दीनी तालीम के साथ दुनिया भी तालीम में आगे बढ़े साथी सोशल मीडिया से बच्चों को दूर रखें, मंच से तकरीर में कहा गया है कि काम को आज सुधारने की जरूरत है,
उर्स स्थल पर जायरीन ने आला हजरत की लिखी किताबें खरीदने में मशगूल दिखाई दे रहे। साथ में घरों की दीवारों को सजाने के लिए इस्लामी तुगरे और ईद मिलादुन्नबी के मौके पर लगाए जाने वाले झंडे की भी खरीदारी की। इत्र और टोपियों की भी खूब बिक्री हुई। अजहरी और बरकाती टोपियों की खूब मांग रही।
मुल्क के हालात को लेकर दुआ की गई
उर्स प्रभारी सलमान मिया ने बताया कि इमाम अहमद रजा कांफ्रेंस में शामिल हुए और मुफ्ती ए आजम का कुल शरीफ 1 बजकर 40 मिनट पर हुआ उसके बाद लाखो ज़ायरीन खासकर अमेरिका, यू के, तुर्की, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, दुबई, मॉरीशस, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश वा श्रीलंका से आए काजी ए हिन्दुस्तान मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा़ खां का़दरी के हाथ पर बैत ली और काजी ए हिन्दुस्तान ने उनके लिए दुआ की और दरगाह ताजुश्शरिया पर लोगों ने रात भर गुल पोशी व चादर पोशी की।
मौलाना मुख्तार बहेड़वी ने कहा कि दीन से दूर रहने की वजह से ही मुस्लिम लड़कियां बहक रही हैं। हमें उन्हें बचाने की जरूरत है। मां-बाप बेटियों पर खास नजर रखें। तनजानिया से आए मुफ्ती फैज रजा, इंग्लैंड से आए अल्लामा फारोग उल कादरी, मौलाना जिकरुल्लाह, डॉ. एजाज़ अंजुम, कारी अब्दुर्रहमान क़ादरी, मुफ्ती सय्यद कफील हाशमी की तकरीरें देर रात तक जारी रहीं।
पैगंबर-ए-इस्लाम व दूसरे मजहबों के रहनुमाओं के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के लिए सख्त कानून बनाने की आवाज उठाई गई है मदरसा मंजर-ए-इस्लाम के वरिष्ठ मुफ्ती सलीम नूरी ने कहा कि इस्लाम शांति का मजहब है। यही वजह है कि मुसलमान शरीयत पर अमल करने के साथ-साथ अपने मुल्क के संविधान पर भी चलता है। लोग पूरे मुल्क में इस्लाम की अमन पसंद सुन्नी सूफी विचारधारा को पहुंचाएं। मुस्लिम युवा खुद को मजहब व समाज विरोधी गतिविधियों से दूर रखें। बेहतर तालीम हासिल करें।




