बदायूं संवाददाता - सनी गुप्ता
उझानी में बदायूं मार्ग पर रविवार दोपहर को कांवड़ियों की ट्रॉली पलट गई, जिससे पांच कांवड़िये घायल हो गए। बताया गया है कि ट्रैक्टर चालकों ने आगे निकलने की होड़ में वाहनों को दौड़ाया, जिसकी वजह से हादसा हो गया।
बदायूं रोड पर पलटी ट्रॉली - फोटो : हिन्दुस्तान टाइम्स टुडेबदायूं के उझानी क्षेत्र में कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को एक-दूसरे से आगे निकालने की होड़ की वजह से बदायूं मार्ग पर रविवार दोपहर हादसा हो गया। आगे निकलने की होड़ में बरेली के आंवला क्षेत्र के कांवड़ियों की ट्रॉली पर लगा डीजे साउंड हिला तो ट्रॉली समेत पूरा सिस्टम सड़क पर पलट गया। इसकी चपेट में आने से किशोर समेत पांच कांवड़िये घायल हो गए।
बदायूं मार्ग पर जिरौली मोड़ से पहले आंवला क्षेत्र के गांव मानपुर और अजुध्या निवासी कांवड़ियों की दो टोलियों ने अलग-अलग वाहनों पर डीजे साउंड सिस्टम लगा था। बताते हैं कि एक ढाबा के सामने से दोनों वाहनों के चालकों में आगे निकलने की होड़ शुरू हो गई। उसी दौरान मानपुर के ट्रैक्टर चालक ने रफ्तार बढ़ाई तो अजुध्या निवासी कांवड़ियों के ट्रैक्टर को उसके चालक ने साइड में लेने की कोशिश की। उसी दौरान उसकी ट्रॉली मय डीजे साउंड सिस्टम के साथ पलट गई। कई कांवड़िया डीजे सिस्टम की चपेट में आ गए।
...................... विज्ञापन......................
आवश्यकता है उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में सुपर- स्टॉकिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर की संपर्क करें । 9456760272
घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने राहगीरों और अन्य कांवड़ियों की मदद से घायलों कांवड़ियों को एंबुलेंस के जरिये राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचवा दिया। घायल कांवड़ियों में दीपक (14) पुत्र ब्रजपाल और अजय (16) पुत्र साहब सिंह को भर्ती कर लिया गया। तीन कांवड़ियों के मामूली चोट आने पर उन्हें घर भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी कांवड़िया को कोई खास चोट नहीं है। दोपहर परिवार के लोग उन्हें अपने साथ घर ले गए।
