बदायूं ब्यूरो चीफ - चंदन शर्मा
बदायूं । ए आर टी ओ आफिस में जो लोग अपने आप कार्यालय में काम कराने की सोच रहे हैं वो जान ले कि उनके साथ वहा के अधिकारी व कर्मचारी ही धोखा कर सकते हैं एक मामला सामने अभी आया है रजिस्टर्ड दो बसों की फिटनेस रिपोर्ट को लेकर उजागर हुआ है जहां एक बस की फिटनेस कराने मालिक स्वयं गया था बहां उसके साथ फिटनेस अधिकारी द्वारा ही खेल कर दिया गया उक्त बस की फिटनेस नियमानुसार दो बर्ष की जगह एक बर्ष की कर दी गई। जबकि दूसरी बस जो दलाल के द्वारा कराई गई उसकी फिटनेस दो बर्ष के लिए की गई। जहां प्रशासन द्वारा पिछले साल दलालों की 28 दुकानों को सील किया गया था ताकि आमजन अपना काम सीधे करा सकें लेकिन प्रशासन के इस प्रयास को लेकर यहां के अधिकारी व कमर्चारियों द्वारा ही प्रशासन के नियमों को ताक में रखते हुए अपनी ठक की दुकानें चालू कर दी गईं । वहां के प्रशासनिक अधिकारी अपनी आंखें मूंदे बैठा देख रहा है।
