बरेली में अमन के चिराग को बुझाने की उपद्रवियों ने की कोशिश पुलिस के सामने फायरिंग लाठी चार्ज

बरेली सह-संपादक - आसिफ अंसारी

बरेली में कावड़ यात्रा निकालने को लेकर सुबह से पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार कांवरियों को समझा रहे थे लेकिन शाम होते होते बात बिगड़ती चली गई और कोई कई राउंड की वार्तालाप विफल रही पुलिस के अधिकारियों के सामने ही उपद्रवियों ने फायरिंग करते हुए माहौल को खराब करने की कोशिश की इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए उपद्रव करने वाले लोगों को खदेड़ दिया इस दौरान कुछ उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया लेकिन देर रात एसएसपी प्रभाकर चौधरी को शासन ने तबादला कर दिया है उन्हें पीएसी बटालियन लखनऊ भेजा गया है माना यह जा रहा है कि कावड़ियों पर लाठी चार्ज करने का फरमान सुनाया था

दोनों पक्ष आमने - सामने फोटो -हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे

दरअसल पिछले सोमवार को भी कावड़ यात्रा निकालने को लेकर जोगी नवादा में बखेड़ा खड़ा हो गया था जमकर पथराव हुआ था इस दौरान पुलिस ने मौके की स्थिति को समझते हुए उपद्रव करने वाले लोगों को खदेड़ दिया था उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था उधर करने वाली उपद्रवियों को पुलिस ने सबक सिखाते हुए उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था

भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल तैनात फोटो - हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे

बरेली में जल रहे अमन के चिराग को बुझाने के लिए लगातार उपद्रवी अपने नापाक मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पा रहा है तीसरे सोमवार से लगातार जोगी नवादा को उपद्रवियों ने टारगेट पर ले रखा था और चौथे सोमवार को यहां पर एक बड़ा बवाल होते होते बच गया बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने अपने शोध का परिचय देते हुए उपद्रव करने वाले लोगों को खदेड़ा तो होने से शासन ने रातो रात लखनऊ पीएसी बटालियन भेज दिया, पिछले सोमवार से लगातार कुछ लोग सियासत रंग देने की कोशिश कर रहे हैं फिलहाल पुलिस ने पिछले सोमवार को भी उपद्रवियों को खदेड़ दिया था लेकिन इस सोमवार को एक बार फिर उपद्रवियों ने अमन के चिराग को बुझाने की कोशिश की है 

        गस्त करते पुलिस कर्मी फ़ोटो -हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे

बारादरी थाना क्षेत्र में जोगी नवादा इलाके में शाह नूर मस्जिद मार्ग से कांवड़ यात्रा निकालने के लेकर आज दो समुदाय एक बार फिर आमने-सामने आ गए। इसको लेकर सुबह से शुरू हुआ विवाद अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी शाम तक जारी रहा। इस दौरान हंगामे के बीच पुलिस ने कांवड़ियों की भीड़ को लाठी फटकार कर खदेड़ दिया, साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।

           ................... विज्ञापन......................

आवश्यकता है है उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जिलों में सुपर स्टॉकिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर की सम्पर्क करें।9456760272

     .............*...........*............*..........*..........*.........

इस घटना में कई लोगों के चोटिल होने की खबर भी सामने आ रही है। फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसको देखते हुए पूरे इलाके में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है और लगातार गश्त के साथ लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा और चकमहमूद इलाके में रविवार को कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर दो समुदाय एक बार फिर आमने-सामने आ गए। इस दौरान दूसरे समुदाय की महिला, नौजवानों और अन्य लोगों ने कांवड़ के रूट को लेकर नई परंपरा डालने का आरोप लगाते हुए साह नूर मस्जिद मार्ग पर बैठ गए, तो कई जगह खड़े होकर नारेबाजी करते रहे। जिन्हें पुलिस प्रशासन ने समझाने-बुझाने के लाख प्रयास किए। लेकिन सुबह से लेकर शाम तक विवाद चलता रहा।

       मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व एसएसपी सहित आलाधिकारी

इस दौरान विवाद बढ़ता देख जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एडीएम सिटी डॉ आरडी पांडे, एसपी सिटी राहुल भाटी समेत 5 थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ मौके पर पहुंचे। इसके बाद भी दोनों समुदायों को समझाने को काफी प्रयास हुआ, लेकिन दोनों पक्ष अपनी-अपनी बातों पर अड़े रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post