सभी ड्राइवर हो जाओ सावधान, अब टोल प्लाजा पर ही FASTag से कट जाएगा आपका चालान !

 संपादक - अंकित सक्सेना

आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आपके पास भी कोई वाहन है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि सरकार कुछ ऐसी प्लानिंग कर रही है जिससे आपका चालान अब ट्रैफिक पुलिस कर्मी नहीं बल्कि टोल प्लाजा पर ही काट लिया जाएगा, अब क्या है यह पूरा सिस्टम और कैसे काम करेगा आइए जानते हैं इस लेख के माध्यम से।

जिस प्रकार आपको पहले टोल प्लाजा पर कैश के रूप में टोल टैक्स देना होता था उसके बाद सरकार ने Fastag को इंट्रोड्यूस किया तो यह पूरा सिस्टम ऑनलाइन हो गया बिलकुल उसी प्रकार से यह चालान कटने का भी सिस्टम काम करेगा। जिसमे सरकार एक ऐसी सर्विलांस प्रक्रिया बनाने के प्रयास में जुटी हुई है जिससे आपकी गाड़ी को FASTag से ही स्कैन करके उससे जुड़े सारे अहम दस्तावेजों की जानकारी जुटाई जा सके और कहीं पर भी त्रुटि मिलने की स्थिति में 30 मिनट के अंदर आपके फोन पर ई-चालान का मैसेज आ जाए।


इन दो राज्यों में लग गया है यह सिस्टम

यह मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने वाला राज्य ओडिशा है जहां पर आपको हर टोल प्लाजा पर यह सिस्टम देखने को मिलेगा और हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इसको लागू करने का निर्णय ले लिया है, जिससे वो ऐसा करने वाला भारत का दूसरा राज्य बन चुका है।

सभी ड्राइवर भाइयों को सावधान क्यों हो जाना चाहिए

अब आपको भी सावधान होने की आवश्यकता इसलिए है कि यह सिस्टम बस ओडिशा और छत्तीसगढ़ तक ही सीमित रहने वाला नहीं हैं बल्कि कुछ वर्षों में ही पूरे भारत में लागू किया जाएगा, ऐसे में यदि आपको भी जब ट्रैफिक पुलिस की ओर नजर जाती है तभी अपने इंश्योरेंस, आरसी और लाइसेंस की याद आती है तो अब आपको सचेत होने की आवश्यकता है और अपने सभी दस्तावेज बनवा और रिन्यू करवा लेने की आवश्यकता है।


गाड़ी का बीमा नहीं है तो भी भुगतना होगा हर्जाना

अगर आपके पास गाड़ी का कोई एक्टिव बीमा नहीं है तब भी आपको इसका हर्जाना भुगतना होगा क्योंकि हाल ही में GIC की एक मीटिंग के दौरान यह निर्णय लिया गया है की अब FASTag के माध्यम से ही गाड़ी के बीमा की प्रक्रिया भी चालू होगी जहां पर यदि टोल प्लाजा पर आपकी गाड़ी को स्कैन करते दौरान यह पता लगा की बीमा नहीं है तो आपके अकाउंट से अपने आप पैसे कट जाएंगे और बीमा कर दिया जायेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post