फरीदपुर भाजपा विधायक के दफ्तर में घुसकर की अभद्रता, जातिसूचक शब्द कहे, दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

 ब्यूरो चीफ - आमोद जॉन

बरेली के कस्बा फरीदपुर से भाजपा विधायक श्यामबिहारी लाल से अभद्रता का मामला सामने आया है। विधायक की ओर से दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

     भाजपा विधायक फाइल फोटो -हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे

बरेली के फरीदपुर से भाजपा विधायक डॉ. श्यामबिहारी लाल से उनके कार्यालय में अभद्रता की गई। आरोप है कि विधायक को जातिसूचक शब्द कहे गए। कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटा गांव निवासी अमृतपाल व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एससीएसटी एक्ट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. श्यामबिहारी लाल 29 अप्रैल को शाम सवा सात बजे अपने कार्यालय में बैठे थे। उसी समय कैंट थाना क्षेत्र के गांव चनेहटा निवासी अमृतपाल व एक अन्य व्यक्ति पहुंचे। अमृतपाल ने विधायक को कोई समस्या बताकर अपनी सिफारिश करने को कहा। 


विधायक ने उनसे कहा कि अपने क्षेत्र के विधायक को जाकर बताएं, वह तुम्हारी मदद कराएंगे। इसी बात पर अमृतपाल आग बबूला हो गया और विधायक से झगड़ा करने लगा। आरोप है कि अमृतपाल ने फरीदपुर विधायक को जातिसूचक शब्द कहते हुए गालियां देने लगा। 

मारपीट पर उतारू हो गए आरोपी 

वहां मौजूद उनके कार्यकर्ता पुष्पेंद्र बघेल व अन्य कार्यकर्ताओं ने मामला शांत कराने का प्रयास किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए। कार्यकर्ताओं ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया।

विधायक के कार्यकर्ता पुष्पेंद्र बघेल ने फरीदपुर थाने में आरोपी अमृतपाल व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज एवं जातिसूचक शब्द कहने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

भाजपा विधायक डॉ. श्यामबिहारी लाल ने बताया कि मेरे कार्यालय में आकर दो लोगों ने अभद्रता की और जातिसूचक शब्द कहे। इस मामले में मेरे कार्यकर्ता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post