ब्यूरो चीफ - चंदन शर्मा
बदायूं। उसावां कस्बे के वार्ड नंबर दस में अकबरपुर रोड पर रहने वाले 32 वर्षीय दुकानदार अखिलेश यादव ने अंगोछे के फंदे से लटककर जान आत्महत्या कर ली। वह उसी मकान में रेडीमेड कपड़ों की दुकान करता था। पुलिस को मौके से छह पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दुकानदार ने अपनी मौत का जिम्मेदार एक कथा वाचक और एक युवती को ठहराया है।
मृतक अखिलेश यादव का फाइल फोटो-हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे
थाना क्षेत्र के गांव उदैया नगला के मूलनिवासी अखिलेश यादव उसावां में रह रहे थे, जबकि उनकी पत्नी और परिवार वाले गांव में रहते हैं। वह अक्सर दो-चार दिन बाद अपने गांव चले जाते थे। बृहस्पतिवार सुबह परिवार वालों और नजदीकियों ने उन्हें कई बार कॉल किया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। इससे परिवार वाले सुबह उसावां आ गए। मकान का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे धक्का देकर खोला गया।
परिवार वाले अंदर गए तो अखिलेश को पंखे से अगोंछे के फंदे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत अखिलेश को फंदे से उतारा और स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पर एसओ रामेंद्र सिंह भी पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंच गए। एसओ ने बताया कि दुकानदार के परिजनों ने छह पेज का सुसाइड नोट दिया है। यह सुसाइड नोट दुकानदार के पास ही मिला था। अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है।
सभी देशवासियों को आर्यांश इंटरनेशनल की तरफ से रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। 9456760272
दुकानदार तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उनका सात साल का बेटा शिवांश है। उनकी मौत से पत्नी अरुणा देवी, मां रिहासा देवी, पिता और परिवार के अन्य लोगों को बुरा हाल है।
धमकी देता था कथावाचक
अखिलेश ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह शाहजहांपुर के एक कथा वाचक के साथ रहता था। उसके साथ एक युवती भी रहती थी। वह तीनों मिलकर कार्यक्रम करते थे। उसकी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते थे। उससे जो कमाई होती थी। वह और युवती ले लेते थे। उन्होंने शाहजहांपुर में कुछ जमीन खरीदकर मकान भी बनवाया था। उस पर कथा वाचक ने कब्जा कर लिया। उसने युवती को अपने वश में कर लिया था। युवती उससे खूब बात करती थी। उसने एक कार भी खरीदी थी। वह कार भी ले गए। मेरी मौत की वजह कथा वाचक और युवती हैं।
हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे संपादक - अंकित सक्सेना (एडवोकेट) की तरफ से सभी देशवासियों को रक्षाबंधन जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
