अमेजन कंपनी का लगा स्टीकर कंटेनर पर , पुलिस ने चैकिंग की तो पुलिस के पैरों तले खिसक गई जमीन; मिला कुछ ऐसा नहीं होगा यकीन

यूपी स्टेट ब्यूरो चीफ -आमोद जॉन

यूपी में पुलिस ने चेकिंग के लिए ऐसा कंटेनर रोका, जिस पर अमेजन कंपनी का स्टीकर लगा था। जब कंटेनर को खुलवाया गया तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस हैरान रह गई। पुलिस को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि कंटेनर में इस तरीके से शराब की तस्करी की जा रही है। 


फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 20 लाख रुपये की प्रतिबंधित शराब से भरे एक कंटेनर को चालक सहित पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है। शराब की तस्करी आधुनिक तकनीकी का प्रयोग कर की जा रही थी। कंटेनर के डाले में एक डिवाइस लगाई गई। इसके साथ ही एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था, जिससे गाड़ी का पीछा करने वाले पर चालक की नजर रहे।

मुखबिर से मिली थी सूचना 
एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह चार बजे के करीब मुखबिर ने कंटेनर के बारे में जानकारी दी, जिसमें हरियाणा के चंडीगढ़ से तस्करी कर शराब लाई जा रही थी। कंटेनर सिरसागंज की तरफ जा रहा था। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा, एसओजी प्रभारी नितिन त्यागी और उप निरीक्षक विक्रांत तोमर की संयुक्त टीम ने काम किया और नौशहरा के समीप कंटेनर को पकड़ लिया। कंटेनर चालक को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे चंडीगढ़ से कंटेनर दिया था और बिहार दरभंगा पहुंचाना था। इसके एवज में उसे पांच हजार रुपये खर्चे और 15 हजार रुपये वहां तक पहुंचाने के दिए जाते हैं। यह उसका तीसरा चक्कर है। 
....................विज्ञापन....................
आवश्यकता है।
हिंदुस्तान टाइम्स टुडे में जिला ब्यूरो चीफ जिला संवाददाता तहसील संवाददाता नगर संवाददाता विज्ञापन प्रतिनिधि की।9456760272

लगाई गई थी डिवाइस
पुलिस ने जब डाला खोलने के लिए कहा तो उसने बताया साहब इसमें डिवाइस लगी हुई है। जब तक उसे नहीं खोला जाएगा। तब तक डाला नहीं खुलेगा। इसके बाद डिवाइस को गैस कटर से काटा गया और अंदर देखा तो सबके होश उड़ गए। पूरा कंटेनर हरियाणा मार्का शराब से भरा हुआ था, जिसमें 292 पेटी शराब थी। एसपी ग्रामीण ने बताया कि इसकी बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। उन्होंने पकड़े गए चालक का नाम मुकेश कुमार निवासी खावडा कलां थाना भट्टूखला फतेहाबाद हरियाणा बताया

Post a Comment

Previous Post Next Post