एक साथ एक वक्त पर गूंजा राष्ट्रगान, बरेली में हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे के संग बोले लोग- मां तुझे प्रणाम

बरेली सहसंपादक - आसिफ़ अंसारी

आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे के मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत 15 अगस्त को गांधी उद्यान के साथ शहर के 23 चौराहों पर हजारों लोगों ने सामूहिक तौर पर राष्ट्रगान गाया। गांधी उद्यान में हुए 'मां तुझे प्रणाम' के मुख्य आयोजन में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
    बरेली गांधी उद्यान में ध्वजारोहण - हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे

बरेली में स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार सुबह ठीक 10 बजे पूरा शहर 52 सेकेंड के लिए थम गया। शहर के प्रमुख 23 चौराहों से गुजर रहे लोगों के कदम एकाएक थम गए। गाड़ियां भी ठहर गईं और उनमें सवार लोग बाहर आ गए। कुछ ही पलों में राष्ट्रगान शुरू हुआ तो सभी लोग सावधान मुद्रा में आ गए। हजारों लोगों ने एक साथ मां भारती को नमन करते हुए राष्ट्रगान किया। 
     आजादी के जश्न में साईकिल व बाइक से निकाली रैली

आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे के मां तुझे प्रणाम अभियान के तहत 15 अगस्त को गांधी उद्यान के साथ शहर के 23 चौराहों पर हजारों लोगों ने सामूहिक तौर पर राष्ट्रगान गाया। गांधी उद्यान में हुए 'मां तुझे प्रणाम' के मुख्य आयोजन में सैकड़ों लोग शामिल हुए। 9.58 बजे शहर के जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान शुरू हुआ। 

        .......…........... विज्ञापन.......................


ध्वजारोहण के बाद हुआ राष्ट्रगान 
गांधी उद्यान में राष्ट्रगान के दौरान आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर डॉ. उमेश गौतम, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी समेत राजनीतिक दलों के नेता और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इससे पहले स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पूरा गांधी उद्यान परिसर मां भारती के जयकारों से गूंजता रहा।  
 
  ........................विज्ञापन.......................
  सभी देशवासियों को डॉ०एम०खान० हॉस्पिटल की तरफ से स्वतंत्रता दिवस 
           की हार्दिक शुभकामनाएं।



मां तुझे प्रणाम अभियान से जुड़े लोग 
इन जगहों पर राष्ट्रगान का प्रसारण 
सिटी सब्जी मंडी मोड़, कलक्ट्रेट चौराहा, कुतुबखाना चौक, सौ फुटा रोड, डेलापीर तिराहा, सेलेक्शन प्वॉइंट चौराहा, शील चौराहा, ईंट पजाया चौराहा, अलखनाथ मंदिर, नगर निगम, श्यामगंज चौराहा, धर्मकांटा, गणेश नगर, किला क्रॉसिंग, कारगिल/वीरांगना चौक, कोर्ट गेट, सेटेलाइट बस स्टैंड, कोहाड़ापीर तिराहा, बिहारीपुर पुलिस चौकी, पुराना बस अड्डा, गांधी उद्यान, बरेली कॉलेज गेट, मलूकपुर चौकी पर राष्ट्रगान का प्रसारण हुआ।   
       शहर में निकाली गई रैली - हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे

हर किसी में दिखा देशभक्ति का जज्बा
स्वतंत्रता दिवस पर हर गली, मोहल्ला, कॉलोनी, सरकारी और निजी कार्यालयों पर तिरंगा फहराया गया। आजादी के जश्नों को यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। कमिश्नरी पर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण को वीर शहीदों को नमन किया। सभी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। 

 ...................... विज्ञापन.........................
धारा होम केयर ग्रुप की तरफ़ से 77वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



Post a Comment

Previous Post Next Post