बरेली : सावन के छठे सोमवार को जोगी नवादा को लेकर पुलिस और प्रशासन के अफसर सतर्क है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने जोगी नवादा में सख्ती कर दी है। रविवार को वहां और फोर्स तैनात किया जाएगा, जिससे कोई भी खुराफाती खुराफात न कर सके।
शनिवार से ही पुलिस ने कई गलियों में बैरियर लगाकर उन्हें बंद कर दिया है। पहले की तरह ही आने जाने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण हैं, मगर फिर भी पुलिस अलर्ट है। चक महमूद में 30 जुलाई को मुस्लिम पत्र ने शाह नूरी मस्जिद से कांवड़ यात्रा नहीं निकालने की मांग करते हुए सड़क पर धरना दिया था।
पुलिस ने कांवड़ियों पर किया था लाठीचार्च
पुलिस ने कावंड़ियों पर लाठीचार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इसके बाद तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद चक महमूद में माहौल और न बिगड़े, इसके लिए वहां पर आरएफ, पीएसी समेत कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया था।
पिछले सोमवार से पहले ही पुलिस ने चक महमूद के सभी रास्तों को बंद दिया। प्रशासन ने भी कावंड़ यात्रा निकालने की अनुमति को रद्द कर दिया। जत्थे के महंत ने अब 20 अगस्त को जत्था निकालने की अनुमति मांगी है।
इससे पहले सोमवार को कांवड़ियों की वनखंडीनाथ मंदिर में भीड़ होगी। इस कारण सोमवार से पहले भी पुलिस ने जोगी नवादा में सुरक्षा बढ़ा दी है। रविवार को अन्य थानों की पुलिस समेत आरएएफ और पीएसी तैनात कर दी जाएगी, जिससे स्थिति को नियंत्रित रखा जा सके।
छावनी में तब्दील हुआ तिलियापुर गांव
तिलियापुर गांव में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। भले ही गांव से रविवार को कांवड़ निकालने को लेकर सहमति बन गई है, मगर गांव में आरएएफ व पीएसी तैनात कर दी गई है।