काशीपुर के ग्राम प्रतापपुर में तीन दिन से लापता युवक का गन्दे नाले में पड़ा मिला शव

संपादक -अंकित सक्सेना (एडवोकेट)

काशीपुर क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर से 3 दिनों से लापता युवक की लाश गंदे नाले से बरामद हुई है। युवक की लाश मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रतापपुर  पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    फोटो- हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे

बता दें कि ग्राम प्रतापपुर निवासी प्रदीप कुमार(30) वर्षीय अचानक 3 दिन पूर्व कही लापता हो गया था जिसकी तलाश घर वाले 3 दिनों से कर रहें थे। लेकिन 3 दिन बाद उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में घर के पास ही बने गंदे नाले मे पड़ी मिली । अभी यह पता नहीं चला है की उसकी मौत कैसे हुई।

परिजनों ने मौके पर पहुंचकर की शिनाख्त 

बुधवार को गंदे नाले में एक युवक की लाश दिखाई दी। जो की सड़क पर चलने वाले राहगीरों ने उसको देख पुलिस को सूचना दी जिसके लाश देखकर पुलिस ने प्रदीप के परिजनों को सूचित किया। सूचना पर जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने प्रदीप की लाश के रूप में शिनाख्त की। शव को कब्जे में लेकर शव को शव विच्छेदन-गृह भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में कर रही हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post