ट्रेन देख घबराई महिला ट्रैक पर ही गिरी, मालगाड़ी ऊपर से गुजरी, फिर जो हुआ देख यकीन नहीं होगा

ब्यूरो चीफ - आमोद जॉन

ब्रेकिंग न्यूज़ कासगंज । ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ ये लाइन आपने कभी ना कभी सुनी ही होगी. एक बार फिर ये पंक्तियों सही साबित हुई हैं. दरअसल यूपी के कासगंज के सहावर गेट फाटक की रेलवे क्रॉसिंग से जो वीडियो सामने आई है, उसे देख कर हर कोई बस यही कह रहा है, ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’.

      फोटो - हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे

दरअसल यहां एक महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. इसी दौरान वह ट्रैक पर गिर गई. तभी एक मालगाड़ी आई और उसके ऊपर से गुजर गई. ये देख वहां मौजूद लोगों की चीख निकल गई. करीब 30 सेकेंड तक सभी की धड़कने थम सी गईं. मगर जैसे ही ट्रेन गुजरी, वहां का नजारा देख सभी चौंक गए. बता दें कि महिला के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई, लेकिन महिला को कुछ नहीं हुआ. 

महिला ट्रैक पर ही गिर गई

ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से सामने आया है. यहां बीते रविवार जो हुआ, उसे देख हर कोई सन्न है. दरअसल शहर के आर्य नगर की रहने वाली महिला हरप्यारी अपने घर से निकलकर सहावर गेट रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए दवा लेने जा रही थी. जब वह ट्रैक पार कर रही थीं, तभी उन्हें अचानक सामने से मालगाड़ी आती दिखाई हुई दी. महिला घबराहट में ट्रैक पर गिर गईं.

वहां मौजूद लोग जब तक महिला की मदद करने के लिए आगे आते, तब तक ट्रेन आ चुकी थी और उसने महिला के ऊपर से गुजरना शुरू कर दिया. महिला रेलवे ट्रैक की पटरी पर लेटी रही और उनके ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजरती रही. ये देख हर किसी की चीख निकल गई.

हिलना मत-हिलना मत

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला रेलवे ट्रैक पर लेटी रही और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. क्रॉसिंग पर खड़े लोगों की नजर महिला के ऊपर से गुजरती मालगाड़ी पर पड़ी तो सभी की सांसे अटक गईं. लोग चिल्लाने लगे कि हिलना मत-हिलना मत. ट्रेन के जाने के बाद लोगों ने महिला को सुरक्षित ट्रैक पर से उठाया. फिलहाल इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे महिला की हिम्मत की देन मान रहे हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post