सहसंपादक - आसिफ अंसारी
फिल्म के प्रमोशन के लिए बरेली पहुंची आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, बरेली की बदलती सूरत को लेकर उन्होंने कहा है कि काफी खूबसूरत है उउन्होंने काफी तारीफ की है आलिया भट्ट ने अपने दिए इंटरव्यू में कहा है बरेली कॉपी खूबसूरत शहर है जैसा सुना था यह वैसा दिखता भी है दरसल रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रोमोशन के लिए रणवीर आलिया शनिवार की देर शाम 5.10 मिनट पर दिल्ली से बरेली रणवीर और आलिया का काफिला जब झुमका चौराहे पर पहुंचे तो यहां पर मौजूद दर्शकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है,बरेली की पहचान अब फिल्मी दुनिया में लगातार बन रही है क्योंकि बरेली झुमके के नाम से फेमस तो है इस के साथ ही प्रियंका चोपड़ा, दिशा पाटनी भी कई बार बरेली का नाम से जाना जाता है।
बरेली का झुमका-रणवीर और आलिया भट्ट फोटो - हिन्दस्तान टाइम्स टुडे*दरसक सुबह से कर रहे थे इंतजार*
रणवीर और आलिया भट्ट की आने वाली नई फिल्म रानी की प्रेम कहानी में बरेली की झलक देखने को मिलेगी रणवीर आलिया भट्ट ने अपने दर्शकों का स्वागत को स्वीकार कियाइस दौरान ऑडियंस की मोहब्बत के लिए निराश नहीं करा और गाड़ी में बैठने के बाद वह लगातार लोगों से हाथ मिलाते हुए दिखाई दिया रणवीर और आलिया का काफिला मैं काफी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे आलिया और रणवीर तक कोई ना पहुंच सके इस को लेकर पुलिस टीम काफ़ी अलर्ट दिखाई दे रही थी सुबह से ही रणबीर और आलिया का दीदार के लिए उनके दशक झुमका चौराहे दिखाई दे रहे थे ।
*बच्चन परिवार से जुड़ी है झुमके की कहानी*
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन का बरेली से काफी मोहब्बत रही है हरिवंश राय बच्चन बरेली आने की हर वक्त जुगाड़ में रहते थे
अक्सर किसी ना किसी मौका निकालकर प्रसिद्ध साहित्यकार निरंकार देव सेवक के घर आया करते थे |इस दौरान हरिवंश राय और तेजी सूरी की मुलाकात बरेली में हुई थी और उनका रिश्ता साहित्कार निरंकार देव और उनके एक मित्र ने कराया था ।उस समय तेजी सूरी उर्फ़ तेजी बच्चन शादी से पहले पाकिस्तान के शहर लाहौर से बरेली आई थी , जब वह बरेली पहुंची तो उनके कानों का झुमका कही गिर गया था उसे काफ़ी तलाश किया गया लेकिन झुमके को ढूंढा नहीं जा सका झुमका गिरने की यह बात फिल्मी दुनिया में पहुंची और उसी पर फिल्म को बनाने के सहमति दी गई और उसमें बरेली का झुमका गिरा नाम से गाने को शूट किया गया यह गाना देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका हर कोई इस गाने को गुनगुनाता नजर आता है बरेली भी कई मायनों में खूबसूरत दिखाई देता है और इसकी पहचान सीबीगंज के जीरो पॉइंट पर लगे झुमके से होती है जो लाखों रुपए की लागत से लगाया गया।
*चमन की चार्ट बरेली की बर्फी आई पसंद*
रणबीर और आलिया जैसे ही बरेली पहुंचे तो यहां पर प्रियंका की फेमस चाट चमन और बरेली की बर्फी का दोनों ने जैका लिया है आलिया भट्ट अपने सात बरेली की बर्फी भी ले जाना नहीं बोली है आलिया भट्ट को वैसे,तो रणबीर के साथ बरेली में चार्टर प्लेन के साथ आना था लेकिन उन्हें उतारने की इजाजत नहीं दी गई थी यही वजह रही कि उन्हें बरेली आने में पूरा 4 घंटे का वक्त आलिया और रणवीर का 12:00 बजे यहां पर प्रमोशन होना था लेकिन चार्टर प्लेन की उड़ान की इजाजत नहीं दी गई जिसकी वजह से वह लेट होगा और बाया रोड अपनी निजी गाड़ियों से बरेली पहुंचे यहां पर 15 मिनट का फोटो वीडियो शूट कराएं उसके बाद अपने दर्शकों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए सीधे दिल्ली के लिए चल दिए रणवीर ने कहा है कि बरेली मैं जब एंट्री कर रहे थे तो बरेली की खूबसूरती देखकर उन्हें ऐसा लग रहा था कि वह किसी बड़े शहर में एंट्री कर रहे हैं लेकिन शहर की खूबसूरती में झुमके ने चार चांद लगा दिए बरेली के लोगों से आने वाली नई फिल्म को लेकर उन्होंने कहा है कि उसे देखना ना भूले बरेली की पहचान काफी लंबे वक्त से झुमके से है और झुमका अब काफी चमक दे रहा है तो आने वाली फिल्म काफी दर्शकों को अच्छी लगेगी,
*प्रियंका और दिशा का नाम आते ही बरेली की आ जाती है फिल्मी दुनिया को याद*
प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी बरेली शहर की रहने वाली है इन दोनों ने फिल्मी दुनिया में कदम रख कर शहर का नाम रोशन किया है उसके बाद स्वरा भास्कर भी दुल्हन झुमका शहर की दुल्हन बन गई और उसके बाद तीनों ने अलग-अलग फिल्मी दुनिया में कई फिल्मी बना ली है जब इन तीनों अभिनेत्रियों का नाम किसी की जुबां पर आता है तो कोई भी झुमके की याद ताजा हो जाती है कि बरसों से कि झुमका आज तक फिल्मी दुनिया के लोग नहीं ढूंढ पाए तो क्या अब रणवीर और आलिया भट्ट मिलकर ढूंढ पाएंगे



