बदायूं संवाददाता - सनी गुप्ता
कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के कस्बा कछला में स्थित माँ भागीरथी गंगा घाट पर बड़ी संख्या मे कांवडिये जल भरने पहुंचे ।जिससे गंगा घाट आस्था से सराबोर हो उठा । रविवार को कांवडिये बम–बम भोले का जयघोष करते हुए कछला गंगा घाट पर जल भरने पहुंचे । भीषण गर्मी भी कांवड़ियों को डगमगा नहीं पाई और भीषण गर्मी में कांवडिये कछला गंगा घाट पर जल भरने पहुंचे । जिसमें कांवडिये बदायूं , बरेली, कासगंज आदि जगह से कांवडिये जल लेने अपने अपने वाहनों से पहुंचे। गंगा घाट से जल भरने पहुंचे कांवड़ियों ने पहले गंगा में आस्था की डुबकी लगाई बाद में पूजा – अर्चना की । गंगा घाट से जल भरकर पैदल यात्रा व वाहनों से यात्रा कर कांवडिये सोमवार को अपने - अपने स्थान पर स्थित शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे । वहीं सुरक्षा की दृष्टि से कछला गंगा घाट पर गोताखोर व पुलिस बल मौजूद रहा । कांवड़ियों व गंगा घाट पहुंचने वाले श्रृद्धालुओं के लिए गंगा घाट पर अस्थायी रूप से अस्पताल खोला गया है । वहीं कांवड मार्ग पर जगह – जगह पुलिस मुस्तैद है। सुरक्षा की दृष्टि से उझानी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस फोर्स सहित गंगा घाट पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है ।
