#संपादक -अंकित सक्सेना#(एडवोकेट)#
आरोपी-मयंक रस्तोगी, मृतक नसीर का फाइल फोटो
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में बुधवार रात चिकन रोल में स्वाद न आने की बात कहकर नसीर नाम के कारीगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस किला क्षेत्र के बमनपुरी निवासी मयंक रस्तोगी उर्फ गोल्डन बाबा को हत्यारोपी मान रही है। उसके साथ एक अन्य आरोपी भी था। पुलिस ने मयंक के घर दबिश दी तो उसकी पत्नी मिली। पुलिस की टीमें मयंक का पता लगाने में जुटी हैं। पुलिस का कहना है कि मयंक की गिरफ्तारी के बाद ही घटना को लेकर सही बात पता लग सकेगी।
यह थी घटना
एकता नगर निवासी अंकुर सबरवाल बीडीए दफ्तर के पास पंजाबी कबाब कॉर्नर नाम से स्टॉल लगाते हैं। उन्होंने बताया कि रात साढ़े दस बजे इनोवा कार से दो लोग आए थे। चिकन रोल का ऑर्डर दिया। उनके कर्मचारी नसीर ने कार में बैठे लोगों को रोल दिए। थोड़ी देर बाद दोनों ग्राहक चिकल रोल का स्वाद खराब बताकर गालियां देने लगे। उन्होंने नसीर को बुलाया। बहस करने लगे तो नसीर दोबारा काउंटर की ओर भागा। इसी दौरान कार में से निकले एक युवक ने तमंचे से नसीर के सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
गोल्डन बाबा के नाम की इलाके में चर्चा
कार का मौजूदा मालिक बमनपुरी निवासी मयंक रस्तोगी उर्फ गोल्डन बाबा बताया जा रहा है। कार पंजीकरण के साथ मिले मोबाइल नंबर को तस्दीक करने पर भी ऐसी ही तस्वीर आ रही है। कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि जो शख्स आरोपी बताया जा रहा है, उसका नाम गोल्डन बाबा है। हालांकि, देर रात तक अधिकारी इस बात को लेकर एकमत नहीं थे कि इसी आरोपी ने घटना की है। गुरुवार की सुबह मयंक की तलाश में उसके घर दबिश दी, लेकिन वो वहां नहीं मिला। परिजन भी उसके बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं।