बरेली-सीतापुर हाईवे पर कंटेनर से टकराई रोडवेज बस, 14 घायल; यात्री बोले- शराब के नशे में था चालक

 खबर फरीदपुर संवाददाता - अनिकेत सिंह

हरदोई डिपो की बस गुरुवार रात सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी। बस में 50 सवारियां थीं। फरीदपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। 

     हाईवे पर खड़ी क्षतिग्रस्त बस - फोटो : हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे

बरेली-सीतापुर हाईवे पर हरदोई डिपो की बस फरीदपुर में हरियाली बाजार के पास चलते कंटेनर में पीछे से भिड़ गई। हादसे में चालक और हेल्पर के साथ 12 सवारियां घायल हो गईं। चालक और हेल्पर की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायल हरदोई और दिल्ली के रहने वाले हैं। 

हरदोई से सवारियां बिठाकर रोडवेज बस दिल्ली जा रही थी। बस में 50 सवारियां सवार थीं। चालक संजीव बस को चला रहा था। हेल्पर ब्रजकिशोर आगे की सीट पर लेटकर सो रहा था। बरेली- सीतापुर हाईवे पर हरियाली बाजार के पास आगे चल रहे कंटेनर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। रोडवेज बस का चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया। 

बस आगे चल रहे कंटेनर से जा भिड़ी। हादसे की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। बस से सभी घायलों को बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस से सभी को सीएचसी भेजा गया। हालत गंभीर होने पर चालक और हेल्पर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल सवारियों को दूसरी बस में बिठाकर रवाना कर दिया गया।

ये यात्री हुए घायल
हरदोई के बावन चुंगी निवासी मैहहुल निशा, सुरसा के मिंकू प्रजापति, कथौलिया की पूनम, यगुवन के अनूप कुमार, रतनापुर के शेर सिंह, तरी के अरुण, तुरती की माया देवी, सौरव और उनकी पत्नी मंजू घायल हो गए। यह लोग हरदोई से दिल्ली काम करने जा रहे थे। दिल्ली निवासी रहमतून, जैनब, जैनतून हरदोई में अपनी ननद के यहां शादी समारोह से दिल्ली लौट रहीं थी। इन्हें भी चोट आईं। हादसे में घायल चालक और हेल्पर हरदोई के रहने वाले हैं।

यात्री बोले- शराब के नशे में था चालक
हादसे में घायल होने वाले यात्रियों का हाल जानने के लिए देर रात डीएम शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी फरीदपुर सीएचसी पहुंचे। घायलों ने डीएम को बताया कि रोडवेज बस का चालक नशे में था। इसी वजह से वह बस को नियंत्रित नहीं कर पाया। यात्रियों की शिकायत पर डीएम ने चालक का मेडिकल परीक्षण करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post