बरेली न्यूज़। बरेली मे मटन कबाब की गुणवत्ता और 120 रुपये को लेकर हुए विवाद में बुधवार देर रात कारीगर की हत्या कर दी गई। इनोवा कार सवार दो युवकों ने दुकान मालिक से हाथापाई की इसके बाद कारीगर को कनपटी पर गोली मारकर फरार हो गए।
ब्यूरो बरेली - आमोद जॉन
बरेली : मटन कबाब की गुणवत्ता और 120 रुपये को लेकर हुए विवाद में बुधवार देर रात कारीगर की हत्या कर दी गई। इनोवा कार सवार दो युवकों ने दुकान मालिक से हाथापाई की, इसके बाद कारीगर को कनपटी पर गोली मारकर फरार हो गए। दुकान पर अन्य कारीगरों ने कार का फोटो खींच लिया। इसके आधार पर पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
प्रेमनगर में दुकान संचालक अंकुर सब्बरवाल ने बताया कि रात 11.30 बजे कार सवार दो युवकों ने मटन कबाब खाने के बाद रुपये देने में आनाकानी की। गुणवत्ता खराब होने की बात कही तो उसने कहा कि अगली बार यहां से खाने मत खाना। इतना सुनकर आरोपितों ने हाथापाई की और कार में बैठ गए। कुछ देर बाद कारीगर नसीर को बिल के 120 रुपये लेने भेजा, तभी एक आरोपित ने उन्हें गोली मारी दी।
बरेली में कारीगर की हत्या कर फरार हुए आरोपित
पुलिस के अनुसार, दुकानदार से मिले फोटो के आधार पर पता चला कि कार किला निवासी मयंक रस्तोगी के नाम पंजीकृत है। उसे फोन किया तो बताने लगा कि गुजरात में है कार जंक्शन पर खड़ी कर आया था। पुलिसकर्मी ने कहा कि मोबाइल फोन की लोकेशन तो रामपुर के पास मिलक की दिख रही। यदि तुम निर्दोष हो तो अपनी लाइव लोकेशन वाट्सएप पर भेजो। इतना सुनते ही उसने फोन बंद कर लिया।
अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
उसकी कार फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पार करते हुए दिखी है। उसके फुटेज प्राप्त कर लिए गए। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी लिखी गई है। जांच में कई तथ्य सामने आ रहे। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।