चुनावी रंजिश में 10 नामजद 10 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज

 फरीदपुर। चुनावी रंजिश में नगर के मोहल्ला ऊंचा में हुई फायरिंग में 6 दिन बाद पुलिस ने ताजुद्दीन पक्ष से विकार उद्दीन पुत्र कबीरूद्दीन की तहरीर पर 10 नामजद 10 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

       ब्यूरो चीफ -आमोद जॉन

ज्ञात हो नगर के मोहल्ला ऊंचा में 2 मई की शाम करीब 8:30 बजे दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई थी जिसमें विकार उद्दीन पुत्र कबीर उद्दीन निवासी मोहल्ला ऊंचा अपनी लिखाई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर पर खाना खाने की तैयारी कर रहा था अचानक इरशाद इमरान इरफान पुत्र कर शेर मोहम्मद गोला सफीक तौफीक अजीज मोहम्मद पुत्र गढ़ खान मोहम्मद मोहम्मद ताहिर पुत्र जान मोहम्मद साहिल शाहिल पुत्र गढ़ मोहम्मद ताहिर एवं 10 अज्ञात व्यक्ति अचानक घर में घुस आए जिनके हाथों में तमंचे बंदूक तबल लाठी-डंडे थे घर में घुसते ही गंदी गंदी गालियां देते हुए ताजुद्दीन को पूछने लगे। विकार उद्दीन ने बताया कि आरोपी कह रहे थे कि हर बार ताजुद्दीन जो कि सभासद है किसी को मौका नहीं देगा शफीक ने कहा पिछली बार हमने ताजुद्दीन को इस वायदे पर चुनाव लड़ आया था कि अगली बार मैं हमें सभासद बनने में मदद करेगा मगर सीट के महिला होते ही उसके अपनी बीवी को इलेक्शन में खड़ा कर दिया हम यह किस्सा यहीं खत्म कर देंगे ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी सब सालों को मार दो इतना सुनते ही सभी ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और ताजुद्दीन को घर में ना पाकर विकार उद्दीन को जबरन खींचते हुए घर के बाहर ले गए विकार उद्दीन आरोपियों के सामने गिड़गिड़ा रहा कि मेरा ताजुद्दीन से कोई संबंध नहीं है मुझे मत मारो मगर आरोपी नहीं माने सब ठीक बा ताहिर ने अपने साथियों को लगा रखी ताजुद्दीन तो नहीं मिल रहा है इसके भाई को ही मार कर इसकी कमर तोड़ दो इतना सुनते ही सफीक ताहिर ऐसा अन्य लोगों ने अंधाधुन गोलियां जान से मारने की नियत से शुरू कर दी उन लोगों ने फायरिंग से जिनके सीने पर अन्य कई राहगीरों वासियों को गोली लगी बेहोश होकर गिर गए आरोपी मरा समझकर नारे लगाते हुए वहां से चले गए मोहल्ले के लोगों ने थाने लेकर पहुंचे जहां पुलिस वालों ने हालत देखकर पड़ोसियों की मदद से अस्पताल भेजा। सोमवार को पुलिस ने विकार उद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post