संपादक- अंकित सक्सेना
सह संपादक - आसिफ़ अंसारी
स्टेट ब्यूरो चीफ - आमोद जॉन
रिर्पोट ब्यूरो चीफ - शैलेश सिंह राठौर
जिला संवाददाता - अनिकेत सिंह
फरीदपुर पूर्व संघ नगर कारवां सरदार प्रभजीत सिंह का हृदय गति रुकने से आज निधन हो गया। नगर में उनके निधन की ख़बर सुनते ही नगर में शोक की लहर लगातार संघ से जुड़े हुए एवं समाजसेवी एवं प्रभुजीत सिंह ने लगातार 21 वर्ष नगर करवा के रूप में कार्य किया और आज भी संघ से लगातार जुड़े हुए थे रविवार की सुबह तबीयत खराब होने से बरेली प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किए गए थे जहां दोपहर 1:00 बजे अंतिम सांस ली सदा प्रभजीत सिंह के दो बेटे एक बेटी है सभी शादीशुदा हैं नगर के सभी प्रतिष्ठित लोगों ने घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की प्रमुख लोगों में से विधायक डॉ श्याम बिहारी एमएलसी कु० महाराज सिंह संघ के सुरेश जी एवं व्यापारी गण ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया।
हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे की टीम की तरफ से हर पल एक गुरु की तरह मार्ग दर्शन देने वाले गुरु जी सरदार प्रभजीत सिंह जी को शोक व्यक्त किया ।

