जिला संवाददाता - अनिकेत सिंह
यूपी के बरेली में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. माहौल बिगड़ने से बचाने के लिए भारी फोर्स की तैनाती की गई है. चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. हालात से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सुबह-सुबह ही तनाव वाले इलाके में बुलडोजर भी भेज दिए.
कांवड़ यात्रा को लेकर बरेली में पुलिस-प्रशासन अलर्टउत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है. ऐसे में हालात से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने एक आइडिया निकाला. उसने सुबह-सुबह तनाव वाले इलाके में बुलडोजर भेजकर स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की. हालांकि, इस बीच इलाके में बुलडोजर देख लोगों के पसीने छूट गए.
दरअसल, प्रशासन को आशंका थी कि इलाके में हिंदू-मुस्लिम के बीच एक बार फिर से टकराव हो सकता है. इसलिए स्थिति को कंट्रोल करने के लिए सुबह ही क्षेत्र में बुलडोजर खड़ा कर दिया गया, जिससे लोगों में डर पैदा हो गया कि यदि इलाके में पत्थरबाजी होती है या कोई बवाल होता है तो प्रशासन के इशारे पर उनके मकान पर बुलडोजर चलवा दिया जाएगा. इसी डर से क्षेत्र के लोग आज घरों में दुबक कर बैठे रहे.
इसी बीच इलाके में एक सांड की मौत हो गई. जब उसके शव को उठाने के लिए नगर निगम की टीम आई तो लोगों को अलग ही डर सताने लगा. हालांकि, सच्चाई जानने के बाद उनकी जान में जान आई।