घायल सेल्समैन ऋषिपाल।
आसफपुर (बदायूं)। फैजगंज बेहटा इलाके में सोमवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने देसी शराब की दुकान पर हमला बोल दिया। उन्होंने तमंचे के बल पर सेल्समैन को दुकान के अंदर ही बांधकर तमंचे की बट से पीटकर घायल कर दिया। बाद में दुकान का कैश बॉक्स लूट ले गए। उसमें करीब 14-15 हजार रुपये बताये जा रहे हैं। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़े।
.................... विज्ञापन....................
घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है। बताया जा रहा है कि उस दौरान नूर नगर कौडि़या चौराहे के नजदीक जोगपुर देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन ऋषिपाल बैठा हुआ था। तभी एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचे। पहले उन्हाेंने बाहर खड़े होकर शराब के पव्वे मांगे।
सेल्समैन ऋषिपाल कुछ समझ पाता, इससे पहले तीनों बदमाश दुकान के अंदर घुस गए। एक बदमाश ने तमंचा निकालकर सेल्समैन की कनपटी पर तान दिया, जबकि दो बदमाशों ने दुकान में लूटपाट शुरू कर दी। उन्होंने दुकान का पूरा कैश बॉक्स ही अपने कब्जे में ले लिया। जब सेल्समैन ने कैश बॉक्स लूटने का विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर उसका सिर फोड़ दिया। उसकी पिटाई लगाई। इसके बाद बदमाश बाइक पर कैश बॉक्स रखकर चंदौसी की ओर भाग गए।
उस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंच गई और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। उनमें एक सरदार की वेशभूषा में बताया जा रहा है। थाना पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। बाद में सूचना पर एसओजी टीम भी पहुंच गई।
एसओजी ने भी चंदौसी रोड पर जाकर काफी छानबीन की। ग्रुप के सेल्स मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि इसके संबंध में सेल्समैन ऋषिपाल की ओर से तहरीर दे दी गई है। एसओ सिद्धांत शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टतया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। लूटपाट की बात स्पष्ट नहीं हो रही है। मामले की छानबीन की जा रही है। उसके बाद ही कार्रवाई होगी।
