बरेली जिला संवाददाता - अनिकेत सिंह
बरेली। जोगी नवादा में रविवार को कांवड़ नहीं निकली। जोगी नवादा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के साए में रहा। एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को जोगी नवादा में तैनात किया गया है। जोगी नवादा में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। हर आने जाने वाले से पूछताछ की जा रही है। घरों के आगे पुलिस का कड़ा पहरा है।
जोगी नवादा से कांवड़ निकालने की आशंका को लेकर 24 घंटे पहले ही नाकेबंदी कर दी गई थी। जोगी नवादा को आने जाने वाले सभी रास्ते और गलियों पर बैरिकेडिंग कर दी गई। किसी को भी जोगी नवादा में जाने की अनुमति नहीं थी। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की हर चौराहे गली और छतों पर ड्यूटी लगाई गई। इसके अलावा एसपी सिटी सीओ और इंस्पेक्टर ने गलियों का दौरा कर जायजा लिया। इसको लेकर पूरे जोगी नवादा में सुरक्षा चक्र बनाया गया है। जोगी नवादा की सुरक्षा ऐसी की गई जैसे किसी सरहद पर हाई सिक्योरिटी घेरा बनाया गया हो।
डीएम ने कांवड़ को लेकर पहले ही अनुमति कर दी थी निरस्त
जोगी नवादा में कांवड़ को गैर परंपरागत बताते हुए डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने अनुमति देने से इंकार कर दिया था। कांवड़ियों की ओर से अनुमति के प्रार्थना पत्र को निरस्त कर दिया गया। इसके बाद वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई। कांवड़ियों के घरों के आगे भी पुलिस का पहरा रहा। इसकी वजह से जोगी नवादा में रविवार को कांवड़ नहीं निकली।
