बरेली नगर निगम बोर्ड बैठक के बीच हंगामे में बोर्ड की बैठक स्थगित, सफाईकर्मी के बेटे को दिए थे कई ठेके

बरेली जिला संवाददाता - अनिकेत सिंह 

      बरेली नगर निगम मेयर उमेश गौतम - हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे

बरेली। नगर निगम बोर्ड की बैठक में सफाई कर्मचारी व उसके बेटे को जलकल विभाग के अनेक ठेके आवंटित कर दिए। पार्षद शालिनी जौहरी और कपिलकांत के आपत्ति पर मेयर डा. उमेश गौतम ने सफाई कर्मचारी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने और सभी प्रकार के ठेके को निरस्त करने के निर्देश दिए।  

आर्यांश इंटरनेशनल की तरफ से रक्षाबंधन,जन्माष्टमी के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। 9456760272


बुधवार को नगर निगम बोर्ड की पहली सामान्य बैठक में पार्षद कपिलकांत ने पूर्व की बैठक की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इस पर महापौर डा. उमेश गौतम ने सदन के आदेशों की अवहेलना करार देते हुए संबंधित सफाई नायक राजू भारती को सुपरवाइजर पद से हटाकर मूल पद पर भेजने तक सदन की कार्रवाई स्थगित कर दिया। आदेश आने पर 30 मिनट बाद बैठक फिर शुरू हुई।
डॉ० एम० खान० हॉस्पिटल की तरफ से रक्षाबंधन,जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।




Post a Comment

Previous Post Next Post