बरेली संवाददाता - अनिकेत सिंह
बरेली नगर आयुक्त का सोमवार को सफाई कर्मचारी पर भड़क गईं। उन्होंने कहा कि आप लोग सफाई नहीं करेंगी तो क्या मैं सफाई नहीं कर सकती। फावड़ा लिया और सफाई करने लगीं
आरबी लाल, बरेली: मैं नगर आयुक्त हूं, क्या आप लोग समझते हैं मैं सफाई नहीं कर सकती...ये गलतफहमी कोई न रखे। यह सुनकर मौजूद नगर निगम कर्मचारी और स्थानीय लोग चौंक गए। देखते-देखते नगर आयुक्त ने फावड़ा पकड़ा और नाले की सफाई शुरू कर दी। मामला बरेली नगर निगम से संबंधित है। स्मार्ट सिटी होने पर भी सफाई, सीवर, नाला सफाई आदि व्यवस्था ठीक नहीं हो रही है। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स सोमवार सुबह सुरेश शर्मा नगर आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंच गई। वहां पर गंदगी और कीचड़ भरी नाली देखकर भड़क गईं। पूछताछ करने पर कर्मचारी बहानेबाजी करने लगे। तब उन्होंने खुद ही फावड़ा लेकर नाली से सिल्ट निकालना शुरू कर दिया। साथ ही संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत
सुरेश शर्मा नगर निवासी लोगों ने सफाई न होने की शिकायत नगर आयुक्त से की थी। इस पर सोमवार सुबह साढ़े सात बजे नगर आयुक्त सुरेश शर्मा नगर पहुंचीं। इस दौरान सफाई नायक, सफाई निरीक्षक विवेक कुमार समेत कई अफसर यहां मौजूद थे। लोगों ने नगर आयुक्त के सामने सफाई न होने की बात कही, लेकिन कार्यवाहक सफाई नायक कमल कुमार ने बताया कि वह हर रोज सफाई कराते हैं। नालियों में जमी सिल्ट साफ दिख रही थी।
नगर आयुक्त ने कार्यवाहक सफाई नायक कमल से कहा कि आप समझते हैं कि क्या मैं सफाई नहीं कर सकती, ये गलतफहमी कोई न रखे, लाइए फावड़ा दजिए। फावड़ा लेकर नगर आयुक्त नाली साफ करने में जुट गईं और काफी सिल्ट निकालकर बाहर रख दी। इसके बाद सफाईकर्मियों ने उनसे फावड़ा ले लिया। नगर आयुक्त ने इसके बाद दुर्गानगर, सम्राट अशोकनगर का भी निरीक्षण किया और छिड़काव कराया। वह दोपहर तक यहां रहीं। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को चेतावनी दी कि सफाई में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
फावड़े पर छीना झपटी
नगर आयुक्त ने सफाई नायक कमल कुमार से सफाई करने के लिए फावड़ा लेना चाहा, लेकिन उसने उसे नहीं छोड़ा। फावड़ा लेने की कोशिश के बावजूद सफाई नायक ने फावड़ा नहीं छोड़ा तो अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने सामने आकर कमल कुमार को डपटा। तब उसने फावडा छोड़ा, तब नगर आयुक्त ने नाली से सिल्ट निकालनी शुरू कर दी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संचित शर्मा ने बताया कि कार्यवाहक सफाई नायक कमल कुमार को निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है।