अल्मोड़ा में मुस्लिम समुदाय की दुकानें रहीं बंद, कुछ का हुआ पलायन

 संपादक- अंकित सक्सेना (एडवोकेट)

उत्तराखंड में गाय के साथ अमर्यादित कृत्य करने वाले अभियुक्त को जेल भेजने के बाद भी नगरवासियों का आक्रोश थमा नहीं है। गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने बैठक आयोजित कर समुदाय विशेष के खिलाफ रोष जताया। हिंदू रक्षक सेना का गठन कर शुक्रवार को शीतलापुष्कर मैदान में 11 बजे से क्षेत्र के सभी ठेकेदारों तथा श्रमिकों के साथ बैठक बुलाई है।

       अल्मोड़ा में मुस्लिमों की दुकानें रहीं बंद वहीं कुछ का हुआ पलायन

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में गाय के साथ अमर्यादित कृत्य करने वाले अभियुक्त को जेल भेजने के बाद भी नगरवासियों का आक्रोश थमा नहीं है। गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने बैठक आयोजित कर समुदाय विशेष के खिलाफ रोष जताया। हिंदू रक्षक सेना का गठन कर शुक्रवार को शीतलापुष्कर मैदान में 11 बजे से क्षेत्र के सभी ठेकेदारों तथा श्रमिकों के साथ बैठक बुलाई है।

इसमें उनके सत्यापन तथा पंजीकरण का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया जाएगा। इधर हालातों को देखते हुए मुस्लिम समाज के कई लोग पलायन भी कर चुके हैं। उनके प्रतिष्ठान गुरुवार को भी बंद रहे। मंगलवार की रात्रि मूल रूप से बिहार निवासी राजमिस्त्री जहीरूद्दीन पर गाय के साथ अमर्यादित कृत्य करने के आरोप पर आक्रोश के स्वर अभी तक थमे नहीं हैं। गुरुवार को नगर पंचायत सभागार में लोगों ने हिंदू रक्षक सेना का गठन कर समुदाय विशेष के खिलाफ रोष जताया।


साथ ही भवन स्वामियों से उन्हें अपने मकानों से हटाने के लिए संपर्क अभियान चलाने पर भी सहमति बनी। इस संदर्भ में शुक्रवार को 11 बजे क्षेत्र के ठेकेदारों तथा श्रमिक वर्ग के साथ शीतलापुष्कर में बैठक करने के बाद शाम को फिर बैठक बुलाई गई है। भवन स्वामियों से मुस्लिम समुदाय से मकान खाली कराने की अपील का असर भी दिखने लगा है। रानीखेत रोड निवासी एक मकान मालिक ने अपने मुस्लिम किराएदार को एक माह के भीतर मकान खाली करवाने का नोटिस थमा दिया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post