संपादक -अंकित सक्सेना(एडवोकेट)
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। अब क्षेत्र में विभिन्न कार्यों की दर द्वाराहाट में प्रशासन से बनी सूची के मुताबिक होगी। इसके तहत प्रशासन की ओर से द्वाराहाट में तय की गई कटिंग, सेविंग, कपड़ा सिलाई, मिस्त्री, कारपेंटर आदि की दर चौखुटिया में भी लागू कर दी गई है। कोई भी पुरुष टेलर अपनी दुकान पर सिलाई के लिए महिलाओं की नाप नहीं लेगा। इसके लिए उन्हें अपने परिवार की महिला को ही दुकान पर रखना होगा। उस महिला का नाम दुकान के बाहर लिखना अनिवार्य होगा। काम के बदले मजदूरी सूची को सभी प्रतिष्ठानों में चस्पा करना होगा। रेट निगरानी के लिए एक समिति शीघ्र बनाई जाएगी जबकि बाहर से काम पर आने वाले श्रमिकों को लेबर यूनियन में रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
....................विज्ञापन............................
बैठक में व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष गणेश कांडपाल, गोपाल जोशी, लोकेश जोशी, हितेश किरौला, चंदन सिंह बिष्ट, दीपक नेगी, नारायण रौतेला, परमानंद सती, गोविंद गिरि, उमेश रावत सहित मजदूर संगठनों के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।