बदायूं ब्यूरो चीफ-चंदन शर्मा
उझानी/ कछला। बरेली-मथुरा हाईवे शनिवार को पूरे दिन शिवभक्तों की टोलियों से गुलजार रहा। इस दौरान कलाकारों के साथ कांवड़ियों ने जमकर नृत्य किया और भोलेनाथ के जयकारे लगाए।
कछला से कांवड़ लेकर निकले शिवभक्त।गंगाघाट से कांवड़ यात्रा तड़के ही शुरू हो गई। कांवड़ियों की टोलियों ने पहले आस्था की डुबकी लगाई, घाट पर ही पूजन किया। बाद में घाट से जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। कांवड़ियों ने बरेली- मथुरा हाईवे पर कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया। जिन्हें देखने के लिए हाईवे किनारे के गांवों के लोग भी घरों से बाहर निकल आए।
बदायूं के उसावां निवासी शिवभक्तों की टोली में शामिल चंद्रपाल ने बताया कि दो-तीन दिनों से तेज धूप नहीं होने से यात्रा के दौरान दिक्कत नहीं हो रही है। चंद्रपाल की टोली शाहजहांपुर जिले के पटना देवकली के शिव मंदिर में जलाभिषेक करेगी। इसके अलावा बरेली और पीलीभीत के अलावा बदायूं जिले के शिवभक्तों की टोलियों ने भी पूरे दिन धमाल मचाया।
डीएम और एसएसपी ने गंगाघाट पर देखीं व्यवस्थाएं
डीएम मनोज कुमार सिंह, एसएसपी डॉ. ओपी सिंह और सीएमओ डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय शनिवार दोपहर कछला गंगाघाट पर पहुंचे। अफसरों ने घाट पर बने अस्थायी अस्पताल का निरीक्षण किया। प्राथमिक उपचार की व्यवस्था के बारे में चिकित्सकों से जानकारी की। इसके बाद अफसरों ने नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश सिंह लौनिया चौहान और ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल सिंह के साथ घाट पर सुविधाओं को परखा। डीएम ने निर्देश दिए कि घाट पर सभी व्यवस्थाएं चौबीसों घंटे चौकस रहें। घाट पर लाउस्पीकर से एनाउंस होता रहे कि गंगा जल में की गई बैरिकेडिंग के बाहर कोई भी व्यक्ति स्नान करने या गंगाजल भरने न जाए। इसके अलावा उन्होंने कछला से जनपद की सीमा ग्राम पुठी सराय तक मार्ग का निरीक्षण भी किया। कांवड़ियों की सहायता के लिए जगह-जगह बनाए गए पुलिस सहायता केंद्रों की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, सीओ सिटी आलोक कुमार मिश्रा, शक्ति सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आला- अधिकारी देखते व्यवस्थाएंवितरोई मोड़ पर होगा विशाल भंडारा
जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव और पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव की ओर से रविवार को बरेली-मथुरा हाईवे स्थित वितरोई मोड़ पर भंडारा आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा मंडी समिति के पास भी प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सक्सेना की देखरेख में भंडारा होगा।