बरेली ब्रेकिंग न्यूज़: 40 दिन बाद कब्र से निकाला गया 14 साल की लड़की का शव; जानें क्या है मामला

 ब्यूरो चीफ -आमोद जॉन

किला थाना क्षेत्र में 40 दिन पहले एक गांव निवासी 14 साल की किशोरी की मौत हो गई थी। तब शव दफना दिया गया था। बृहस्पतिवार को पुलिस ने उसका शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 


पुलिस ने कब्र से निकलवाया किशोरी का शव

बरेली के किला क्षेत्र में 14 साल की लड़की का शव कब्र से निकाला गया। 40 दिन पहले उसकी मौत हो गई थी, तब शव दफना दिया गया था। किशोरी की बहन ने अब दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। उसने पुलिस प्रशासन से जांच की मांग की थी। 

अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को कब्र से किशोरी का शव निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुटी रही। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा। 

मृतका की बहन ने बताया कि उसकी मां की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। पिता मानसिक रूप से कमजोर हैं। घर में वह, उनकी बहन और एक भाई था। आर्थिक तंगी की वजह से वह सहारनपुर में पैकिंग का कार्य करन चली गई। 

10 जून को हुई थी मौत 
10 जून को चचेरे भाई से मोबाइल पर सूचना मिली कि उसकी बहन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब तक वह घर पहुंची, तब तक परिवार और रिश्तेदारों ने उसकी बहन के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। बहन ने अज्ञात के खिलाफ बहन की हत्या का आरोप लगया। 

उसने डीएम और एसएसपी से शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। अनुमति मिलने के बाद एसडीएम और पुलिस अफसर कब्रिस्तान पहुंचे। यहां उनकी मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया। किला थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

Post a Comment

Previous Post Next Post