डीएम के आदेश पर निकाला विवाहिता का शव, 27 जुलाई को हुई थी मौत; पिता ने लगाया हत्या का आरोप

बदायूं संवाददाता - सनी गुप्ता

गांव भवानीपुर खैरू में 27 जुलाई को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ससुराल वालों ने इसकी सूचना मायके वालों को नहीं दी। उन्होंने चुपचाप शव को दफन कर दिया। जानकारी होने पर मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। 

  कब्र से निकाला गया विवाहिता का शव - फोटो : हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे

बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरू में रविवार को डीएम के आदेश पर विवाहिता का शव कब्र से निकाला गया। तीन दिन पहले उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। उसके मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कब्र से शव को निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संभल के धनारी थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुरा निवासी रईस अहमद ने अपनी बेटी महक का निकाह चार अप्रैल 2023 को कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खैरू निवासी मुस्ताक अली के साथ किया था, लेकिन 27 जुलाई को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वालों ने इसकी सूचना मायके वालों को नहीं दी। उन्होंने चुपचाप महक के शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया था।

           ................... विज्ञापन...................



इसकी जानकारी पर युवती के पिता रईस अहमद हैरान रह गए। उन्होंने डीएम मनोज कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए अपनी बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। जिस पर डीएम ने एसडीएम प्रेमपाल सिंह को मजिस्ट्रेट नामित करते हुए विवाहिता का शव कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए थे।

डीएम के आदेश पर एसडीएम प्रेमपाल सिंह, सीओ चंद्रपाल सिंह और इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार आनंग राज सिंह पुलिस बल लेकर भवानीपुर खेरू गांव के कब्रिस्तान पहुंचे। जहां उन्होंने दफन किए गए महक के शव को मजदूरों को लगाकर कब्र से निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि डीएम के आदेश पर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post