ब्यूरो चीफ -अमोद जॉन
भोजीपुर क्षेत्र में आए दिन गोकशी और चोरी की घटनाओं की शिकायते आ रहीं थी जिसका खुलासा करने में नाकाम दरोगा प्रमोद कुमार सिसौदिया पर गाज गिरी। जिसको लेकर आज एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
एसएसपी दिवाकर चौधरी फोटो - हिन्दुस्तान टाइम्स टुडेबरेली में ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने और अपने क्षेत्र में अपराध रोकने में नाकाम पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा रहीं है। ऐसे ही ज्ञात सुचना के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का खुलासा न कर पाने और गोकशी रोकने में विफल हल्का दरोगा प्रमोद कुमार सिसौदिया को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने निलंबित कर दिया है।
चठिया जगन्नाथ के होशियार खां के घर से दो लाख रुपये व तीन लाख के आभूषण चोरी हुए थे। बताते हैं कि कई चोरियां तो पुलिस ने दर्ज ही नहीं कीं। लगातार लापरवाही और शिकायतों पर हल्का दरोगा प्रमोद कुमार सिसौदिया को एसएसपी ने निलंबित कर दिया जांच के आदेश जारी किए।