Delhi Weather: सावधान! चुभती-जलती गर्मी से नहीं राहत, दिल्ली में आज भी 42 डिग्री पहुंचेगा पारा

संपादक - अंकित सक्सेना

 दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों गर्मी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 22 मई तक भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. साथ ही तेज और गर्म हवाएं भी चलेंगी.

      Temperature Rise in Delhi-NCR

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्म हवाओं के साथ 40 डिग्री से ऊपर तापमान लोगों को परेशान कर रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने आज (रविवार), 21 मई को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई है. ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले गर्मी से सावधान रहने की जरूरत है.


मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 22 मई तक भीषण गर्मी से जूझना पड़ेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. साथ ही तेज और गर्म हवाएं भी चलेंगी. जबकि 23 मई को हल्की बूंदाबांदी और बारिश की बौछार पड़ सकती हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, अभी दो दिन गर्म हवाओं और हीट वेव का कहर देखने को मिलेगा. वहीं, 24 से 26 मई तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बारिश होने की उम्मीद है. जिससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से मामूली राहत मिलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.


हमारे न्यूज़ चैनल मे आवश्यकता है। ब्यूरो चीफ, जिला संवाददाता, तहसील संवाददाता, नगर संवाददाता, विज्ञापन प्रतिनिधि की सम्पर्क करें 8192864800 

Post a Comment

Previous Post Next Post