प्यार में नसरीन बनी नेहा: हिंदू रीति-रिवाज से प्रेमी के साथ किया विवाह, घरवालों से जताया जान का खतरा

 ,बरेली में धर्म परिवर्तन कर प्रेम विवाह करने वाली युवती ने अपने परिवार से जान का खतरा जताया है। सोमवार को युवती अपने पति के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंची और सुरक्षा की गुहार लगाई।

 फाइल फोटो -राहुल  और नसरीन (ब्यूरो चीफ - आमोद जॉन)

उत्तर प्रदेश के बरेली में मोहब्बत के लिए एक युवती ने अपना महजब बदल लिया। हिंदू धर्म अपनाकर उसने प्रेमी से प्रेम विवाह कर लिया, लेकिन अब दोनों को जान का खतरा सता रहा है। युवती ने अपने परिवार वालों से जान का खतरा जताया है। भमोरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक राहुल के प्यार में युवती नसरीन धर्म बदलकर नेहा बन गई। नसरीन से नेहा बनी युवती ने राहुल के साथ प्रेम विवाह कर लिया। सोमवार को एसएसपी दफ्तर पहुंची नसरीन ने पति राहुल और खुद की सुरक्षा की गुहार लगाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post