ब्यूरो चीफ आमोद जॉन
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने प्रत्याशी उमेश गौतम को दूसरी बार जीत हासिल करने पर दिया आशीर्वादबरेली नगर निकाय के चुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है. बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशी उमेश गौतम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है. बीजेपी के उमेश गौतम को 28वें राउंड में 1,67,271 वोट मिले. निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर आईएस तोमर को 1,10,943 वोट हासिल हुए.
बरेली. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी उमेश गौतम ने भगवा परचम लहराया है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को धूल चटाते हुए बड़ी जीत हासिल की है. अमेश गौतम लगातार अपने विरोधियों से आगे चल रहे थे और आखिरकार बरेली मेयर का पद भाजपा की झोली में गया. भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम लगभग 56,000 वोटों से विजयी रहे हैं. उमेश गौतम लगातार दूसरी बार मेयर चुने गए हैं. बीजेपी के उमेश गौतम को 28वें राउंड में 1,67,271 वोट मिले. निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर आईएस तोमर को 1,10,943 वोट हासिल हुए.
नगर निगम के 32 साल के इतिहास में भाजपा को तीन, सपा को दो और कांग्रेस को एक बार जीत मिली है. बसपा के हिस्से यह सीट कभी नहीं आई. साल 1989 में मेयर की जगह नगर प्रमुख का पद था और भाजपा के राजकुमार अग्रवाल ने जीत हासिल की थी. वर्ष 1995 में यह सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के खाते में गई तो भाजपा के सुभाष पटेल नगर प्रमुख बने थे.
वर्ष 2000 में नगर प्रमुख का नाम बदलकर उसे मेयर कर दिया गया. उसके बाद से मेयर का चुनाव होने लगा. उसी दौरान ओबीसी सीट से डॉ. आईएस तोमर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़े और जीते. बाद में वह सपा में शामिल हो गए थे. साल 2005-06 में सामान्य वर्ग की महिला सीट हुई तो कांग्रेस की सुप्रिया ऐरन ने जीत हासिल की. वर्ष 2012 में सीट सामान्य हुई और सपा से डॉ. आईएस तोमर चुनाव जीते. साल 2017 में भाजपा ने उमेश गौतम को चुनाव लड़ाया और उन्होंने जीत हासिल की. नगर निगम द्वारा शहर में पेयजल एवं लाइट की व्यवस्था की और घर-घर पानी की टंकी लगवाई. इसके अलावा शहर का सौंदर्यीकरण भी कराया गया.