पीलीभीत में चाइनीज मांझे से चौकी इंचार्ज जख्मी:डॉक्टर बोले- 4 इंच गहरा है घाव, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

 पीलीभीत में प्रतिबंध के बावजूद दुकानों पर चाइनीज मांझे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। आम जनों के साथ साथ चाइनीज मांझे की चपेट में पुलिसकर्मी भी आने लगे है। मंगलवार को आसाम चौकी इंचार्ज के किसी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए और बुरी तरह घायल हो गये। आनन-फानन में चौकी इंचार्ज को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

      फोटो - हिन्दुस्तान टाइम्स टुडे                    संवाददाता - अनिकेत सिंह

पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आसाम चौकी के इंचार्ज कमलेश कुमार यादव मंगलवार को किसी कार्य से मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्षेत्र में निकले थे। मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे कमलेश कुमार यादव अचानक चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए और घायल हो गए। खून से लथपथ चौकी इंचार्ज को राहगीरों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम घायल चौकी इंचार्ज का इलाज कर रही। डॉक्टरों की माने तो चाइनीज मांझे की चपेट में आने से चौकी इंचार्ज के चेहरे पर गंभीर घाव हुए हैं। जो करीब 4 इंच तक है।

इसके पहले भी घायल हुए हैं लोग

फिलहाल ये कोई पहला मामला नहीं है कि चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कोई राहगीर घायल हुआ। इससे पहले भी भाजपा के दिग्गज नेता स्वतंत्र देवल समेत तमाम लोग चाइनीज मांझे की चपेट में आ चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post