मोटरसाइकिल में मैकेनिक डाल रहे हैं नकली पार्ट्स शहर के प्रमुख जगहों पर हो रहा है गोरखधंधा 2 दिन पहले की गई थी छापे मार करवाई, सरगना की तलाश में होंडा कंपनी के अधिकारी

ज़िला संवाददाता - अनिकेत सिंह


अगर आप गाड़ी चलाने के शौकीन है और चलाते वक्त या फिर खड़े-खड़े वह खराब हो जाती है तो उसे मेकेनिक के यहां ले जाते हैं तो सावधान हो जाइए कहीं आप असली पार्टस  की जगह नकली पार्टस तो नहीं डलवा रहे बरेली पुलिस ने होंडा कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर 2 दिन पहले छापे मार कार्रवाई की थी उसके बाद पर उसने डेढ़ लाख रुपए का नकली मार बरामद किया था शहर के प्रमुख जगहों पर बाइकों की सर्विस होती है उसमें नकली पार्टस डाले जाने की सूचना ग्राहक ने कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की कंपनी के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को साथ में लेकर आरोपी की घेराबंदी की उसके बाद उसे गिरफ्तार कर दिया।


एक नामी मोटर बाइक कंपनी के नकली स्पेयर पार्ट बेचने के आरोप में कम्पनी के अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ मे विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। कंपनी को एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ दुकानों पर छापा मारकर करीब एक लाख रुपये का नकली माल बरामद किया। बरदारी थाने के बीसलपुर रोड पर दुर्गा इंटरप्राइजेज नाम की दुकान पर कार्यवाही करते हुआ दुकान के मालिक को पुलिस ने हिरासत मे लिए है देश की नामी बाइक कंपनी के कापीराइट्स को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है।


चंडीगढ़ निवासी सुशील कुमार ने बताया कि वह हांडा कंपनी में अधिकारी हैं। सूचना मिली कि हरुनगला निवासी एक व्यक्ति हांडा कंपनी के नकली पार्ट्स बेच रहा है। वह बरेली पहुंचे और पार्ट्स बेचने की सत्यता को परखा। इसके बाद पुलिस के साथ वह आरोपी की दुकान पर पहुंचे और बड़ी मात्रा में हांडा कंपनी के नकली पार्ट्स बरामद किए।पुलिस पूछताछ में पकडे गाय मैकेनिक ने बताया कि वह माल बरदारी थाने के पास ईट पंज चौराहे से खरीदते हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बारादरी थाने के इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने जानकारी देते हुए बताया की इस मामले मे आरोपी को हिरसात में लेकर पूछताछ की गई उसके खिलाफ कॉपीराइट का मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी गई है 


पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं देर रात तक पकड़े गए पार्ट्स की गिनती चलती रही। सुशील कुमार ने बताया कि वह कॉपीराइट एक्ट के तहत थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम ने बताया कि पकड़े गए पार्ट्स की गिनती हो रही है। शिकायती पत्र मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।


होंडा कंपनी के नकली पार्ट्स बेचने वाले  दुकानदार को टीम ने किया गिरफ्तार पार्ट्स खरीदने वाले ग्राहक ने कंपनी में की थी शिकायत पुलिस के साथ चंडीगढ़ की टीम ने छापेमारी करते हुए बीसलपुर चौराहे पर की छापेमारी एक आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, काफी बड़ी संख्या में कंपनी के नकली पार्ट्स बरामद ग्राहकों को कंपनी के रेट में करते थे सप्लाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post