ब्यूरो चीफ बदायूं - चंदन शर्मा
बिल्सी (बदायूं)। कस्बे में गोशाला रोड पर बृहस्पतिवार सुबह 45 वर्षीय राजमिस्त्री चंद्रपाल का शव खेत में पड़ा मिला। वह बुधवार शाम से घर से लापता था। परिवार वाले उसे तलाश कर रहे थे। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नगर के मोहल्ला संख्या आठ में ब्लाॅक के पीछे कॉलोनी निवासी चंद्रपाल पेशे से राजमिस्त्री था। मोहल्ले वालों के मुताबिक चंद्रपाल शराब पीने का आदी था। वह अधिकतर समय शराब के नशे में धुत रहता था। बुधवार सुबह चंद्रपाल कस्बे में कहीं काम करने गया था लेकिन शाम को घर लौटकर नहीं आया।
बिल्सी में शव मिलने के बाद जांच करते सीओ चंद्रपाल सिंहजब वह शाम को घर नहीं आया तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात तक परिवार वाले उसे तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
बृहस्पतिवार सुबह कुछ लोगों ने मोहल्ला संख्या छह में गोशाला रोड पर एक खेत में उसका शव पड़ा देखा। सूचना पर कस्बे के तमाम लोग और परिवार वाले भी पहुंच गए। बाद में सीओ चंद्रपाल सिंह और इंस्पेक्टर वीके सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद भीड़ से शव के बारे में जानकारी ली। इंस्पेक्टर ने बताया कि राजमिस्त्री की मौत कैसे हुई। यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।